पुलवामा आतंकी हमला : इस पंचायत में कश्मीरियों के आने पर लगी रोक

kashmiri people prohibited in pathiyar, पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर कश्मीरी लोगों के यहां फेरी लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 05:18 PM (IST)
पुलवामा आतंकी हमला : इस पंचायत में कश्मीरियों के आने पर लगी रोक
पुलवामा आतंकी हमला : इस पंचायत में कश्मीरियों के आने पर लगी रोक

जेएनएन, धर्मशाला। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। हमले में कश्मीरी युवक के शामिल होने से यहां काम कर रहे जेएंडके के लोगों के खिलाफ भी गुस्सा दिखने लगा है। जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां ब्लॉक की पठियार पंचायत ने इसी गुस्से का परिणाम दिखाया है। पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर कश्मीरी लोगों के यहां फेरी लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पठियार पंचायत ने प्रधान बीना देवी की अध्यक्षता में 15 फरवरी को हुई बैठक में सर्वसम्मति से इस फैसले पर मुहर लगाई है। बिना पंचायत या पुलिस की अनुमति के कोई कश्मीरी फेरी वाला यदि यहां आता है तो उसे पंचायत प्रतिनिधि पुलिस के हवाले कर देंगे। पंचायत के सचिव राकेश कुमार ने बताया कि बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया है और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया है।

 

इसकी प्रतिलिपि नगरोटा बगवां पुलिस थाना को भी प्रेषित की गई है, ताकि कश्मीरी फेरी वालों का पंचायत में प्रवेश पूर्णतया वर्जित हो सके। बिना पंचायत या पुलिस की अनुमति के प्रवेश करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

जिला कांगड़ा ने पाई है शहादत

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर हर देशवासी में आक्रोश है और जिला कांगड़ा में चाहे शिक्षण संस्थान हों या फिर व्यापार मंडल सभी ने अपना विरोध रैलियों के माध्यम से जाहिर किया है और पठियार जिला कांगड़ा की ऐसी पहली पंचायत है, जिसने कश्मीरी फेरी वालों के प्रवेश को वर्जित कर दिया है। पुलवामा आतंकी हमले में कांगड़ा जिला के जवाली निवासी सीआरपीएफ जवान ने भी शहादत पाई है। इस कारण जिला कांगड़ा के लोगों में भारी आक्रोश्‍ा है।

chat bot
आपका साथी