दो जुलाई को रिलीज होगी कै. विक्रम बतरा पर बनी फिल्म शेरशाह

संवाद सहयोगी पालमपुर कारगिल युद्ध के हीरो परमवीर चक्र विजेता बलिदानी कैप्टन विक्रम बतरा प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 04:00 AM (IST)
दो जुलाई को रिलीज होगी कै. विक्रम 
बतरा पर बनी फिल्म शेरशाह
दो जुलाई को रिलीज होगी कै. विक्रम बतरा पर बनी फिल्म शेरशाह

संवाद सहयोगी, पालमपुर : कारगिल युद्ध के हीरो परमवीर चक्र विजेता बलिदानी कैप्टन विक्रम बतरा पर बनी फिल्म 'शेरशाह' दो जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में कैप्टन बिक्रम बतरा का किरदार निभा रहे अभिनेता शरद मल्होत्रा ने इंटरनेट मीडिया में शेरशाह को दो जुलाई को रिलीज करने की जानकारी दी है।

फिल्म में बलिदानी का किरदार शरद मल्होत्रा ने निभाया है। प्रोड्यूसर करण जोहर, निर्देशक विष्णु वर्धन व कहानीकार संदीप श्रीवास्तव हैं। फिल्म की शूटिंग पालमपुर में भी हुई है। इस दौरान बलिदानी के बचपन के दिनों वाली गली समेत स्वजनों के नए घर में भी शूटिंग की गई है। स्कूल समय में घूमने वाली जगहों का भी जिक्र किया है। नौ सितंबर, 1974 को शिक्षक गिरधारी लाल व कमला बतरा के घर जन्मे विक्रम बतरा ने कारगिल युद्ध के दौरान प्वाइंट-5140 पर तिरंगा फहराकर दुश्मनों की कमर तोड़ी थी। इसके बाद कै. विक्रम बतरा की ओर से उच्चधिकारियों को भेजे संदेश ने उन्हें देशभर में नई पहचान दिलाई थी। एक टीवी में दिए इंटरव्यू में उनके बोल 'यह दिल मांगे मोर' ने युद्ध के दौरान साथियों में भी जोश भरा था। अब यही बोल युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं। प्वाइंट-5140 पर जीत हासिल करने के बाद कै. विक्रम बतरा को प्वाइंट-4875 पर भारतीय ध्वज फहराने का लक्ष्य मिला था। बलिदानी ने सहयोगी लेफ्टिनेंट नवीन व अनुज नैय्यर सहित अन्य साथियों के साथ अगले मिशन पर फोकस किया था। 7 जुलाई, 1999 को अपने एक साथी की जान बचाने की खातिर वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

chat bot
आपका साथी