सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में छाए होनहार

संवाद सहयोगी धर्मशाला सीनियर सेकेंडरी तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा का सीबीएसई की ओर से घ्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:27 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:27 AM (IST)
सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में छाए होनहार
सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में छाए होनहार

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : सीनियर सेकेंडरी तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा का सीबीएसई की ओर से घोषित किया गया जमा दो का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। शिवम लुधियारच ने 80 फीसद अंक लेकर प्रथम, तमन्ना ठाकुर ने 78.2 अंक लेकर द्वितीय व समीक्षा गुलेरिया ने 77.4 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है। स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र नरियाल व प्रधानाचार्य राकेश राणा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी है।

...................

डीएवी स्कूल तियारा का परिणाम सराहनीय

गगल : डीएवी स्कूल तियारा का परिणाम सराहनीय रहा है। नितिन चौधरी ने 94.6 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कशिश ने 92. 2 अंक लेकर दूसरा व अवंतिका ने 87 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान अर्जित किया है। प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल ने विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी है।

...............

लोटस स्कूल में मुस्कान अव्वल

परागपुर : लोटस स्कूल की मुस्कान ठाकुर ने 94 फीसद अंक लेकर पहला, रीजूल मोदगिल ने 93 फीसद अंक लेकर दूसरा व अनिकेत ठाकुर 91 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा व स्कूल प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने बेहतर परिणाम के लिए बधाई दी है।

...................

सौम्य ने रोशन किया अभिभावकों का नाम

पालमपुर : नगर निगम पालमपुर की बेटी सौम्य नागपाल ने बिरला बालिका विद्यापीठ कन्या विद्यालय पिलानी में विज्ञान विषय में 98.80 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। मेधावी छात्रा ने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। सौम्य ने कहा कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है। सौम्य के पिता सुनील नागपाल रोटरी जिला 3070 के पूर्व गवर्नर तथा माता डेंटल सर्जन हैं।

.....................

पारस स्कूल भवारना के मेधावी चमके

पालमपुर : पारस पब्लिक स्कूल भवारना के बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। प्रधानाचार्य नीलम राणा ने कहा कि विज्ञान संकाय में नंदिता कटोच ने 96 फीसद, रितिका ने 90 फीसद व आदर्श ने 78 फीसदी अंक हासिल किए हैं। कामर्स में अंचित कायस्था ने 86.2, प्राची ने 83 व अदिति ने 74 फीसद अंक हासिल किए हैं। विद्यालय के निदेशक महेश चंद कटोच व नीलम राणा ने बच्चों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी