यूके व कुवैत से पहुंची दवाएं व आक्सीमीटर

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार के माध्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 03:44 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 03:44 AM (IST)
यूके व कुवैत से पहुंची दवाएं व आक्सीमीटर
यूके व कुवैत से पहुंची दवाएं व आक्सीमीटर

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार के माध्यम से यूनाइटेड किगडम व कुवैत से आक्सीमीटर, दवाएं, सैनिटाइजर, मास्क व पीपीई किट्स की खेप पहुंची है।

डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि बुधवार को यह सामग्री अस्पतालों व कोविड सेंटरों में भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि यूके से 50 आक्सीजन कंस्ट्रेटर व 50 आक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को मिले हैं। इसके साथ ही दवाएं, 1500 आक्सीमीटर, सैनिटाइजर व पीपीई किट्स भी जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाई जाएगी। जिला प्रशासन कोविड से निपटने के लिए तैयार है। उपायुक्त ने बताया कि जोनल अस्पताल, टांडा व पपरोला आयुर्वेदिक अस्पताल में चिकित्सकों व प्रशासनिक अधिकारियों को निरीक्षण के आदेश दिए हैं ताकि भय का माहौल न हो।

chat bot
आपका साथी