जिला कांगड़ा में पुलिस ने अवैध खनन पर 23,500 रुपये जुर्माना वसूला

जिला पुलिस ने अलग-अलग थानों के तहत किए चालान में 24 घंटे में 95400 रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अवैध खनन करने वाले व तेज रफ्तार व लापरवाह चालकों पर अपना शिंकजा कसा है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:08 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:08 AM (IST)
जिला कांगड़ा में पुलिस ने अवैध खनन पर 23,500 रुपये जुर्माना वसूला
पुलिस ने अवैध खनन करने वालों से 23,500 रुपये जुर्माना 24 घंटे में वसूल किया है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। जिला पुलिस ने अलग-अलग थानों के तहत किए चालान में 24 घंटे में 95400 रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अवैध खनन करने वाले व तेज रफ्तार व लापरवाह चालकों पर अपना शिंकजा कसा है। इसके लिए पुलिस को गुप्त सूचनाएं भी मिल रही हैं और पुलिस नाके भी लगा रही है।

कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई

पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम, अवैध खनन अधिनियम व धूमपान निषेध अधिनियम की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करके 94400 रुपये जुर्माना 24 घंटे में वसूल किया है। कोविड-19 नियमों में ढील के बाद लोग भी ज्यादा लापरवाह हुए हैं। ऐसे में पुलिस नियमों व कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है। यातायात नियमों की अवहेलना, अवैध खनन व नशे के कारोबारियों पर पुलिस नुकेल कस रही है।

यह बोले पुलिस अधीक्षक कांगड़ा

पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस ने जिला भर में मोटर वाहन अधिनियम की उलंघना पर 514 चालान करके 70400 रुपये जुर्माना, अवैध खनन अधिनियम के तहत आठ चालान करके 23500 रुपये जुर्माना व धूमपान निषेध अधिनियम के तहत पुलिस ने पांच चालान करके 500 रुपये जुर्माना वसूला है। उन्होंने बताया कि इस वक्त यह आपदा का समय है। आपदा के इस दौर में कोई भी नियमों की अवहेलना न करें। काननू तोड़ने की इजाजत किसी को नहीं है। कानून तोड़ने वाले व नियमों की अवहेलना करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने बताया कि समाज का सहयोग मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी