Himachal School Reopen: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने निजी स्कूल खोलने के लिए जारी किए दिशा निर्देश, पढ़ें खबर

Himachal School Reopen हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से शैक्षणिक संस्थानों को दोबारा खोलने को लेकर दिशा निर्देश जारी होने के बाद प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी निजी शिक्षण संस्थानों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:27 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 01:23 PM (IST)
Himachal School Reopen: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने निजी स्कूल खोलने के लिए जारी किए दिशा निर्देश, पढ़ें खबर
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी निजी शिक्षण संस्थानों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से शैक्षणिक संस्थानों को दोबारा खोलने को लेकर दिशा निर्देश जारी होने के बाद प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी निजी शिक्षण संस्थानों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापकों को जारी दिशा-निर्देशों के तहत ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में 27 जनवरी से सभी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित होंगे। विद्यालय प्रबंधन भारत सरकार ने पांच अक्टूबर को जारी एसओपी के अनुसार सैनिटाइजेशन व शिक्षण कार्य की व्यवस्था करेगा।

ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में पहली फरवरी से पांचवीं, आठवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी एसओपी का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण करेंगे। विद्यालय प्रबंधन यह सुनिश्चत करेगा कि मास्क दो गज की दूरी तथा हैंड सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया का पूर्ण तौर पर पालन किया जाए।

इसके अलावा शीतकालीन अवकाश की समाप्ति पर 15 फरवरी से शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में भी कक्षा पांचवीं आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी एसओपी का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण करेंगे। हर घर पाठशाला के माध्यम से सभी कक्षाओं के लिए  ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्रीराम मंदिर के लिए भेंट की दो लाख 11 हजार रुपये, पत्‍नी व बेटी ने भी दी राशि

यह भी पढ़ें: बेनामी संपत्ति मामले में चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी सस्पेंड, लाखों की नकदी व ज्‍वेलरी बरामद, पढ़ें पूरा मामला

यह भी पढ़ें: HP TET Result: शिक्षा बोर्ड फरवरी के प्रथम सप्ताह में घोषित करेगा अध्‍यापक पात्रता परीक्षा परिणाम

chat bot
आपका साथी