हलेड़कलां पंचायत में मतगणना विवाद पर जांच के बाद प्रधान पद के लिए चुनाव पर आयोग लेगा फैसला

Haledkalan Panchayat विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के तहत पंचायत हलेड़कलां में मतगणना को लेकर हुए विवाद पर मंगलवार को चुनाव पर्यवेक्षक ने जांच कर रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। मंगलवार सायं चुनाव पर्यवेक्षक आशुतोष पंचायत चुनाव निर्वाचन अधिकारी चंद्रवीर सिंह व एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा में बैठक हुई

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 12:51 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 12:51 PM (IST)
हलेड़कलां पंचायत में मतगणना विवाद पर जांच के बाद प्रधान पद के लिए चुनाव पर आयोग लेगा फैसला
पंचायत हलेड़कलां में मतगणना को लेकर हुए विवाद पर पर्यवेक्षक ने जांच कर रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है।

कांगड़ा, जेएनएन। विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के तहत पंचायत हलेड़कलां में मतगणना को लेकर हुए विवाद पर मंगलवार को चुनाव पर्यवेक्षक ने जांच कर रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। मंगलवार सायं चुनाव पर्यवेक्षक आशुतोष, पंचायत चुनाव निर्वाचन अधिकारी चंद्रवीर सिंह व एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा में बैठक हुई और इसके बाद रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई। देर सायं तक चुनाव आयोग ने इस संबंध में कोई भी निर्णय नहीं लिया था। जिला प्रशासन चुनाव आयोग के फैसले पर ही कार्रवाई करेगा। मंगलवार को चुनाव पर्यवेक्षक ने प्रधान पद के जीते व हारे प्रत्याशियों राजे सियाल व अरुण कुमार के बयान दर्ज किए।

साथ ही मतगणना अधिकारियों व कर्मचारियों के भी बयान लिए। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने विवाद को शांत करवाने के लिए 21 जनवरी को दोबारा मतदान करवाने का आदेश दिया है लेकिन चुनाव आयोग से इस बावत कोई आदेश नहीं आया है। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश प्रजापति ने कहा कि रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी है। आयोग के दिशानिर्देश के बाद ही चुनाव की तिथि तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस पंचायत में प्रधान पद के परिणाम को लेकर विवाद हुआ था और कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद प्रशासन ने प्रधान पद का चुनाव रद कर दिया था।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्रीराम मंदिर के लिए भेंट की दो लाख 11 हजार रुपये, पत्‍नी व बेटी ने भी दी राशि

यह भी पढ़ें: बेनामी संपत्ति मामले में चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी सस्पेंड, लाखों की नकदी व ज्‍वेलरी बरामद, पढ़ें पूरा मामला

यह भी पढ़ें: HP TET Result: शिक्षा बोर्ड फरवरी के प्रथम सप्ताह में घोषित करेगा अध्‍यापक पात्रता परीक्षा परिणाम

chat bot
आपका साथी