कोरोना रिपोर्ट नेगेट‍िव आने के बाद कंगना कड़ी सुरक्षा में मंडी से मुंबई के लिए रवाना, परिवार के तीन सदस्‍य भी साथ

Kangana Ranaut Y+ Security कंगना रनोत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बुधवार सुबह छह बजे वह मंडी में अपने पैतृक गांव भांबला से मुंबई के लिए रवाना हो गईं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 08:27 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 01:08 PM (IST)
कोरोना रिपोर्ट नेगेट‍िव आने के बाद कंगना कड़ी सुरक्षा में मंडी से मुंबई के लिए रवाना, परिवार के तीन सदस्‍य भी साथ
कोरोना रिपोर्ट नेगेट‍िव आने के बाद कंगना कड़ी सुरक्षा में मंडी से मुंबई के लिए रवाना, परिवार के तीन सदस्‍य भी साथ

मंडी, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बुधवार सुबह छह बजे वह मंडी में अपने पैतृक गांव भांबला से मुंबई के लिए रवाना हो गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा के की काेरोना रिपोर्ट नेगेट‍िव होने की पुष्टि की। मनाली में तीन दिन पहले लिए सैंपल की रिपोर्ट अनिर्णायक आई थी। इसके बाद मंगलवार शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोबारा सैंपल लिया था। कंगना की बहन रंगोली चंदेल, भाई अक्षत व मामा का बेटा शम्मी ठाकुर भी साथ में मुंबई गए हैं। केंद्र की ओर से दी गई वाई कैटेगिरी सुरक्षा के साथ हिमाचल पुलिस के जवान भी कंगना की सुरक्षा में तैनात रहे।

कंगना का एक सप्ताह के भीतर मुंबई से लौटने का कार्यक्रम है। ड्रग्स, बॉलीवुड माफिया व शिवसेना नेता संजय राउत के साथ चल रहे विवाद के बीच अभिनेत्री कंगना मुंबई रवाना हाे गई हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दोपहर 12 बजे उन्‍होंने मुंबई के लिए फ्लाइट ली।

कंगना मंगलवार को अपने घर मनाली से दोपहर बाद पौने दो बजे सीआरपीएफ व हिमाचल पुलिस की सुरक्षा में निकलीं। देर शाम पैतृक घर मंडी जिले के सरकाघाट हलके के भांवला पहुंची। मुंबई रवाना होने से पहले स्वजनों व कुलदेवी अंबिका माता का आशीर्वाद लिया। पूरे प्रकरण को लेकर परिवार के सभी सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की। वह कुछ दिन के लिए मुंबई जा रही हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से वाई प्लस सुरक्षा मिलने के बाद सीआरपीएफ के दस्ते ने देर रात मनाली पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल लिया था।

chat bot
आपका साथी