पेंगुइन कंपनी में नियमित नौकरी का मौका, आइटीआइ शाहपुर में होंगे साक्षात्‍कार

Himachal employment News आईटीआई शाहपुर में पेंगुइन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड नालागढ़ (सोलन) कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को नियमित रूप में नौकरी देगी।

By Edited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 10:48 PM (IST)
पेंगुइन कंपनी में नियमित नौकरी का मौका, आइटीआइ शाहपुर में होंगे साक्षात्‍कार
पेंगुइन कंपनी में नियमित नौकरी का मौका, आइटीआइ शाहपुर में होंगे साक्षात्‍कार

शाहपुर, जेएनएन। आइटीआइ शाहपुर में 27 अप्रैल को पेंगुइन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड नालागढ़ (सोलन) कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को नियमित रूप में नौकरी देगी। 27 को लिखित परीक्षा होगी और चयनित युवाओं का उसी दिन साक्षात्कार होगा। इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवा भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच हो, और जिन्होंने इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकल, फिटर, इलेक्ट्रोमैकेनिकल, वेल्डरइत्यादि में आइटीआइ 2014, 2015, 2016, 2017, 2018 से पास आउटकोर्स कर रखा हो।

आइटीआइ शाहपुर के प्रधानाचार्य एसके लखनपाल ने बताया कि चयनित युवाओं को कंपनी ईएसआइ काटकर 8075 रुपये महीना मिलेगा। अभ्यर्थी प्राइवेट और औद्योगिक संस्थान से पासआउट हुआ होना चाहिए। उधर आइटीआइ शाहपुर के ट्रे¨नग एंड प्लेसमेंट संतोष नारायण ने बताया कि कंपनी इन्हें एक साल के लिए ट्रे¨नग देगी और उसके बाद इन्हें नियमित किया जाएगा। इस दिन युवा बायोडाटा, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाणपत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से संबंधित समस्त प्रमाणपत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लाएं।

chat bot
आपका साथी