कोरोना से बचाव को लेकर की पुख्‍ता तैयारियों के बीच विद्यार्थियों ने दी जेईई मेन की परीक्षा

JEE Main Examination राष्ट्रीय स्तर पर मंगलवार से जेईई मेन की परीक्षा शुरू हो गई। शिमला के पंथा घाटी स्थित एक शिक्षण संस्‍थान में परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 01:47 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 01:47 PM (IST)
कोरोना से बचाव को लेकर की पुख्‍ता तैयारियों के बीच विद्यार्थियों ने दी जेईई मेन की परीक्षा
कोरोना से बचाव को लेकर की पुख्‍ता तैयारियों के बीच विद्यार्थियों ने दी जेईई मेन की परीक्षा

शिमला, जेएनएन। राष्ट्रीय स्तर पर मंगलवार से जेईई मेन की परीक्षा शुरू हो गई। शिमला के पंथा घाटी स्थित एक शिक्षण संस्‍थान में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा केंद्र में सुबह के सत्र में 120 विद्यार्थियों ने परीक्षा देने आना था। लेकिन परीक्षा केंद्र में 62 ही विद्यार्थी ही पहुंचे। परीक्षा केंद्र में कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए पुख्‍ता तैयारियां की हुई थी। थर्मल स्कैनिंग के बाद छात्रों को परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति दी गई। परीक्षा समाप्त होने के बाद भी हैंड सैनिटाइजर करके ही विद्यार्थियों को बाहर भेजा गया। संस्थान प्रबंधन के अनुसार परीक्षा के लिए पूरी एसओपी का पालन किया गया। विद्यार्थियों के बीच डेढ़ मीटर की दूरी रखी गई थी। यह परीक्षा पहली सितंबर से शुरू होकर सात सितंबर तक आयोजित होगी।

chat bot
आपका साथी