जेई की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) की ओर से वीरवार को 15 पदों के लिए जूनियर इंजीनियर (जेई) मैकेनिकल की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। पोस्ट कोड 825 के तहत यह परीक्षा ली गई थी। चीफ इंजीनियर प्रदेश विद्युत बोर्ड शिमला में ये पद भरे जाएंगे।

By Neeraj Kumar AzadEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 09:47 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 09:47 PM (IST)
जेई की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
जेई की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित। जागरण

हमीरपुर, संवाद सहयोगी। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) की ओर से वीरवार को 15 पदों के लिए जूनियर इंजीनियर (जेई) मैकेनिकल की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। पोस्ट कोड 825 के तहत यह परीक्षा ली गई थी। 7549 आवेदन पत्र जमा किए गए थे, जिसमें से 6452 सही पाए गए। चीफ इंजीनियर प्रदेश विद्युत बोर्ड शिमला में ये पद भरे जाएंगे।

परीक्षा में उत्तीर्ण रहे अभ्यर्थियों के रोल नंबर इस प्रकार से हंै। यह जानकारी आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने दी। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।

825000115 825001609

825001667 825001749

825001787 825001937

825002654 825003390

825003417 825004018

825004935 825005148

825005700 825005701

825005745

जूनियर ड्राफ्ट्समैन सिविल इलेक्ट्रिकल का परीक्षा परिणाम घोषित

वहीं, कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जूनियर ड्राफ्ट्समैन सिविल इलेक्ट्रिकल का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। पोस्ट कोड 838 के तहत लिखित परीक्षा 25 जुलाई, 2021 को ली गई थी। परीक्षा में 1368 में से 279 अभ्यर्थी उत्तीर्ण रहे। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 15 अंकों के साक्षात्कार छह से आठ दिसंबर को आयोग कार्यालय में सुबह 9.30 बजे लिए जाएंगे। परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी को मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे।

30 नवंबर से चार दिसंबर तक होंगे टाइपिंग टेस्ट

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टेनो टाइपिस्ट की परीक्षा पोस्ट कोड 870 के तहत ली गई थी। अब शार्टहैंड हिंदी व अंग्रेजी तथा टाइपिंग टेस्ट दोनों विषयों ङ्क्षहदी तथा अंग्रेजी में 30 नवंबर से चार दिसंबर तक आयोग कार्यालय की कंप्यूटर लैब में आयोजित की जाएगी। रोल नंबर के आधार पर परीक्षा की तिथियों का विवरण आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे। शार्टहैंड अंग्रेजी, हिंदी और टाइपिंग टेस्ट हिंदी तथा अंग्रेजी के साथ आनलाइन रिक्रूटमेंट आवेदन पत्र की एक प्रतिलिपि तथा पूरी तरह से भरा हुआ फोटोयुक्त एडमिट कार्ड साथ लाना होगा।

chat bot
आपका साथी