JBT TET: हिमाचल के 95 केंद्र में जेबीटी अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित, जानिए किस तरह की तैयारी

Himachal TET हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जा रही अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) में शनिवार को सुबह 10 बजे जेबीटी अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें लगभग 9102 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 11:51 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 11:51 AM (IST)
JBT TET: हिमाचल के 95 केंद्र में जेबीटी अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित, जानिए किस तरह की तैयारी
अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) में शनिवार को सुबह 10 बजे जेबीटी अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा दी।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Himachal TET, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जा रही अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट)  में शनिवार को सुबह 10 बजे जेबीटी अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 9102 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। इसके अलावा सांयकालीन सत्र में दो बजे से शास्त्री टेट होगा। इसके लिए 71 परीक्षा केंद्रों में 2294 अभ्यार्थियों की परीक्षा के संचालन के लिए शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया है। अधिकतर परीक्षा केंद्रों में भाग लेने वाले सभी अभ्यार्थियों की थर्मल स्केनिंग की गई तथा परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करवाने का प्रबंधन किया गया था ताकि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। परीक्षा केंद्र में प्रतिनियुक्त समस्त निरीक्षकों एवं अभ्यार्थियों द्वारा समय-समय पर हाथ सैनिटाइज किए गए तथा फेस मास्क का प्रयोग किया।

यह परीक्षा होंगी

टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी टेट 10 जुलाई को तथा टीजीटी आर्टस व टीजीटी मेडिकल टेट 11 जुलाई को होगा। इसके अलावा पंजाबी व उर्दू विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा 12 जुलाई को होगी।

किस विषय में कितने परीक्षार्थी

जेबीटी विषय में 9102, शास्त्री विषय में 2294 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। टीजीटी नॉन मेडिकल में 7845, एलटी के 5003, टीजीटी आर्टस में 17765, टीजीटी मेडिकल में 6168 अभ्यार्थी अध्यापक पात्रता परीक्षा देंगे। इसके अलावा पंजाबी विषय में 226 व उर्दू में 21 परीक्षार्थी हैं। वहीं जेबीटी टेट के लिए 95 व शास्त्री के लिए 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए 92, एलटी के लिए 74 व टीजीटी आर्टस के लिए 154 व टीजीटी मेडिकल के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं पंजाबी के लिए चार व उर्दू टैट के लिए 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी