जेबीटी व शास्त्री टेट 29 नवंबर को

संवाद सहयोगी धर्मशाला अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के आठ विषयों में से जेबीटी व शास्त्री क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 04:54 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 04:54 AM (IST)
जेबीटी व शास्त्री टेट 29 नवंबर को
जेबीटी व शास्त्री टेट 29 नवंबर को

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के आठ विषयों में से जेबीटी व शास्त्री की परीक्षा 29 नवंबर को होगी। जेबीटी की अध्यापक पात्रता परीक्षा सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तथा शास्त्री की दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अभ्यर्थी लिखित परीक्षाओं के लिए अपने अनुक्रमांक पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर दर्शाए गए लिक से डाउनलोड कर सकते हैं। अनुक्रमांक पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे। बिना विलंब शुल्क 10 दिसंबर तक जमा करवाएं फीस

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) की अक्टूबर 2020 की माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षाएं जनवरी-फरवरी 2021 में होंगी। अनुभाग अधिकारी संतोष कुमार लिमोने ने बताया कि परीक्षा फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा होगी। बिना विलंब शुल्क 10 दिसंबर तक फीस जमा होगी। 11 से 15 दिसंबर तक 100 रुपये प्रति विषय और 16 से 21 दिसंबर 1500 रुपये समेकित विलंब शुल्क सहित फीस जमा होगी। अब छह दिसंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय (एसओएस) दसवीं व जमा दो की सितंबर की पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि छह दिसंबर तक बढ़ा दी है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि स्कूलों में अवकाश होने के चलते परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते आवेदन करने का समय बढ़ाया है। पहले 25 से 27 नवंबर तक का समय आवेदन के लिए तय किया गया था।

chat bot
आपका साथी