यहां लोगों में अभी भी नहीं कोरोना संक्रमण का खौफ, जवाली पुलिस ने बिना मास्‍क घूम रहे दस लोगों के चालान

Police Mask Challan प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण से हर कोई खौफ में है। लेकिन अभी कुछ लापरवाह लोग ऐसे हैं जो मास्‍क पहनना जरूरी नहीं समझ रहे। बिना मास्‍क पहने ही बाजार व अन्‍य सार्वजनिक स्‍थलों पर घूम रहे हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:54 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:54 AM (IST)
यहां लोगों में अभी भी नहीं कोरोना संक्रमण का खौफ, जवाली पुलिस ने बिना मास्‍क घूम रहे दस लोगों के चालान
जवाली पुलिस ने मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई करते हुए 10 चालान किए।

जवाली, संवाद सहयोगी। Police Mask Challan, प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण से हर कोई खौफ में है। लेकिन अभी कुछ लापरवाह लोग ऐसे हैं जो मास्‍क पहनना जरूरी नहीं समझ रहे। बिना मास्‍क पहने ही बाजार व अन्‍य सार्वजनिक स्‍थलों पर घूम रहे हैं। जवाली पुलिस ने मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई करते हुए 10 चालान किए। पुलिस ने इन लोगों से नौ हजार रुपये जुर्माना वसूल किया है। जवाली के डीएसपी सिदार्थ शर्मा ने बताया पुलिस चौकी कोटला, नगरोटा सूरियां व कैहरियां चौक में दिन-रात पुलिस का नाका लगाया जा रहा है।

इसके अलावा पूरे क्षेत्र में पुलिस की मोबाइल वैन भी गश्‍त लगा रही है। उन्होंने कहा जो शादियां पंजीकृत हुई हैं, उन्हें पहले फोन पर हिदायत दी जा रही है कि 20 से ज्यादा लोग नहीं होने चाहिएं। बाद में पुलिस घरों व पैलेस जाकर चेकिंग कर रही है तथा समस्त दुकानदारों सहित ग्राहकों व घूमने वाले लोगों को हिदायत दी कि वे मास्क लगाकर रखें व सामाजिक दूरी बनाए रखें। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि दुकानों के बाहर गोले बनाएं तथा उन्हीं में ग्राहकों को खड़ा करने की व्‍यवस्‍था करें।

जिला कांगड़ा में इस वक्‍त सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमण के एक्‍ट‍िव केस हैं। लेकिन इसके बावजूद लोग नहीं संभल रहे हैं व बिना मास्‍क ही बाहर घूमने निकल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच अंबुजा सीमेंट कंपनी ने द‍िए 350 ऑक्‍सीजन सिलेंडर, रोजाना 10 टन उत्पादन संभव

यह भी पढ़ें: Himachal Covid Cases Update: कोरोना संक्रमण के एक्‍ट‍िव केस 31 हजार के पार, इन जिलों में बिगड़ रहे हालात

यह भी पढ़ें: हर कोरोना संक्रमित मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाना जरूरी नहीं, जानिए क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

यह भी पढ़ें: कोरोना से बिगड़े हालात के बाद कांगड़ा सहित चार जिलों में बढ़ाई सख्‍ती, जान‍िए सरकार के नए दिशा निर्देश

chat bot
आपका साथी