मुख्यमंत्री का ऊना दौरा स्थगित, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किए 150 करोड़ के शिलान्‍यास व लोकार्पण

CM Tour Cancelled मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ऊना जिला का तय दौरा खराब मौसम के कारण स्‍थगित हो गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 02:38 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 02:38 PM (IST)
मुख्यमंत्री का ऊना दौरा स्थगित, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किए 150 करोड़ के शिलान्‍यास व लोकार्पण
मुख्यमंत्री का ऊना दौरा स्थगित, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किए 150 करोड़ के शिलान्‍यास व लोकार्पण

ऊना, जेएनएन। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ऊना जिला का तय दौरा खराब मौसम के कारण स्‍थगित हो गया है। अब यह उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किए गए। ऊना में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं व जनता में ख़ासा उत्साह था। ऊना में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल कर ली थी। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियां कर ली थीं। लेकिन खराब मौसम के कारण ऐन मौके पर उनका दौरा स्‍थगित हो गया।

सीएम ने पालमपुर से जिला ऊना को 150 करोड़ रुपये की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं का उदघाटन किया। इसके अलावा 135 करोड़ रुपये की 23 परियोजना का शिलान्यास किया। ऊना विधानसभा क्षेत्र के लिए 2.56 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होमगार्ड भवन, 2.43 करोड़ रुपये से बनगढ़ में बने आइआरबी के 12 टाइप-टू क्वार्टर, 59 लाख रुपए की लागत से बने आईआरबी बनगढ़ शस्त्रागार के आवासीय भवन, 2.40 करोड़ की लागत से पुलिस विभाग के बने 6 टाइप-टू क्वार्टर तथा 2.06 करोड़ से बने विजिलेंस कार्यालय के भवन का उद्घाटन किया। इसके अलावा चुरूड़ू में 57 लाख रुपए की लागत से बने पशु चिकित्सालय तथा 3.47 करोड़ रुपए से बने सीएचसी दुलैहड़ के भवन का शुभारंभ भी किया।

chat bot
आपका साथी