आइटीआइ शाहपुर में शिक्षा दान फाउंडेशन ने दी आर्थिक सहायता

संवाद सूत्र शाहपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के निर्धन एवं जरूरतमंद प्रशिक्षुओं क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 05:36 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 05:36 AM (IST)
आइटीआइ शाहपुर में शिक्षा दान 
फाउंडेशन ने दी आर्थिक सहायता
आइटीआइ शाहपुर में शिक्षा दान फाउंडेशन ने दी आर्थिक सहायता

संवाद सूत्र, शाहपुर : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के निर्धन एवं जरूरतमंद प्रशिक्षुओं के लिए शिक्षा दान फाउंडेशन ने आर्थिक मदद की है। संस्थान के 50 जरूरतमंद एवं निर्धन प्रशिक्षुओं की एक साल की फीस 4,38 ,270 रुपये संस्थान को प्रेषित की है। इस सूची में 29 लड़के व 21 लड़कियां शामिल हैं। गौरतलब है कि यह फाउंडेशन पिछले 6 साल से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रशिक्षुओं के जीवन में उजाला कर रहा है। फाउंडेशन के को-फाउंडर वीजी कृष्णन और बिदु मालिनी कृष्णन करीब 7 साल पहले इस संस्थान में आए थे और यहां की कार्यप्रणाली व प्रशिक्षण कार्य देखकर उन्होंने सत्र 2015-16 में 10, सत्र 2016-17 में 16, सत्र 2017-18 में 51, सत्र 2018-19 में 14, सत्र 2019-20 में 37 और सत्र 2020-21 में 13 प्रशिक्षुओं का चयन किया था। अब साल-दर-साल यह संख्या बढ़ती जा रही है। अब इस फाउंडेशन ने संस्थान के 50 जरूरतमंद एवं निर्धन प्रशिक्षुओं की एक वर्ष के लिए संपूर्ण फीस भेजी है। संस्थान के समूह अनुदेशक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि 27 प्रशिक्षुओं के लिए 9240 रुपये के हिसाब से 249480 रुपये, 9 प्रशिक्षुओं के लिए 7500 रुपये के हिसाब से 67500 रुपये, 5 प्रशिक्षुओं के लिए 6840 रुपये के हिसाब से 34200 रुपये, 5 प्रशिक्षुओं के लिए 5800 रुपये के हिसाब से 29000 रुपये , 3 प्रशिक्षुओं के लिए 17640 रुपये के हिसाब से 52920 रुपये और एक प्रशिक्षु के लिए 5170 रुपये आए हैं। संस्थान के प्रधानाचार्य ई.तरुण कुमार ने बताया कि यह लगातार सातवां मौका है जब यहां के निर्धन प्रशिक्षुओं की संपूर्ण फीस किसी ने दी हो। उन्होंने बताया कि शिक्षा दान फाउंडेशन ने सत्र 2015 -16 से अब तक 116 महिला प्रशिक्षुओं और 75 पुरुष प्रशिक्षुओं की संपूर्ण फीस जो कि 16,72,985 रुपये बनती है संस्थान को भेजी है।

chat bot
आपका साथी