राहत की बात, आठ जिलों में तीन सौ से कम सक्रिय मामले

हिमाचल में वीरवार को कोरोना संक्रमित 10 लोगों की मौत हो गई। कांगड़ा में चार मंडी में दो शिमला ऊना चंबा व हमीरपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। कोरोना के 295 नए मामले हैं। प्रदेश के आठ जिलों में कोरोना के 300 से कम सक्रिय मामले हैं।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:03 PM (IST)
राहत की बात, आठ जिलों में तीन सौ से कम सक्रिय मामले
हिमाचल में वैक्सीनेशन में तेजी लाई गई है। संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं।

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल में वीरवार को कोरोना संक्रमित 10 लोगों की मौत हो गई। कांगड़ा में चार, मंडी में दो, शिमला, ऊना, चंबा व हमीरपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। कोरोना के 295 नए मामले हैं। कांगड़ा, मंडी, शिमला व चंबा के अलावा प्रदेश के आठ जिलों में कोरोना के 300 से कम सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में 582 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने से रिकवरी रेट 96.56 फीसद हो गया है।

प्रदेश में वीरवार को कांगड़ा में 84, मंडी 59, चंबा 34, शिमला 32, सोलन व सिरमौर 16-16, हमीरपुर 15, ऊना 11, बिलासपुर 10 और कुल्लू, किन्नौर व लाहुल स्पीति में कोरोना के छह-छह नए मामले हैं। समाचार लिखे जाने तक 20,218 सैंपल में से 593 सैंपल की रिपोर्ट आनी थी। इस आधार पर कोरोना के 1.48 फीसद नए मामले हैं। कांगड़ा में 158, मंडी 105, शिमला 70, चंबा 62, ऊना 54, हमीरपुर 41, कुल्लू 28, किन्नौर 17, बिलासपुर 16, सिरमौर 14, सोलन 11 और लाहुल स्पीति में कोरोना संक्रमित छह लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक 1,99,699 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें से 1,92,841 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना से अब तक 3408 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 3430 हो गई है। प्रदेश में अब तक 26,69,553 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। वीरवार को 41,856 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अब तक 22,30,277 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 4,39,276 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।

------------

पंफ्लेट बांटकर महामारी से बचाव के लिए किया जागरूक

एबीवीपी की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने रक्षक अभियान के तहत कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। वीरवार को समरहिल के समीप चायली गांव में इकाई के सदस्यों ने ग्रामीणों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए और पंफ्लेट बांटकर महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया।

इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी का कहना है कि पंफ्लेट के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगाने व कोरोना से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैैं। उन्होंने कहा कि महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण करवाना जरूरी है। वैक्सीन ही ऐसा हथियार है, जो वैश्विक महामारी को हरा सकता है। उन्होंने कहा कि राजधानी के नजदीक गांव में एक स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन एक वर्ष से यहां ताला लटका हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ को डेपुटेशन पर भेज दिया जाता है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हल्की बीमारी के लिए भी ग्रामीणों को शिमला जाना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी