युवा स्वयंसेवियों के चयन के लिए साक्षात्कार 27 को

नोडल युवा मंडल योजना 2021-23 के तहत जिले के सभी विकास खंडों में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:08 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:08 PM (IST)
युवा स्वयंसेवियों के चयन के लिए साक्षात्कार 27 को
युवा स्वयंसेवियों के चयन के लिए साक्षात्कार 27 को

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : नोडल युवा मंडल योजना 2021-23 के तहत जिले के सभी विकास खंडों में एक-एक तथा मुख्यालय में एक युवा स्वयंसेवी नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए 27 जुलाई को दिन में 11 बजे जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय (खेल परिसर धर्मशाला) में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी नरेश पाल गुलेरिया ने बताया कि खंडस्तर पर नियुक्त किए जाने वाले युवा स्वयंसेवी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो या इसके समकक्ष होनी चाहिए। जिला मुख्यालय में नियुक्त किए जाने वाले युवा स्वयंसेवक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक या इसके समकक्ष होनी चाहिए तथा वह कंप्यूटर में दक्ष होना चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 31 मार्च 2021 तक 29 वर्ष से कम होनी चाहिए। नियमित छात्र व युवा, जो किसी अस्थायी या अंशकालीन सेवा में कार्यरत हों, वे युवा स्वयंसेवक के चयन के लिए पात्र नहीं होंगे। खंडस्तर पर नियुक्त अभ्यर्थी को 3000 व मुख्यालय स्तर पर नियुक्त अभ्यर्थी को 6000 रुपये मानदेय दो वर्ष तक दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर से नोडल युवा मंडल योजना राज्य युवा बोर्ड के तत्वाधान में क्रियान्वित करना प्रस्तावित है। इसके माध्यम से विभाग विकास गतिविधियों को ग्रामीण स्तर तक ले जाने के लिए कृतसंकल्प है। युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर से प्रथम चरण में खंड स्तर पर युवा संस्थाओं व युवा मंडलों को कार्यमूलक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी