22 को आइटीआइ शाहपुर में नौकरी के लिए होगा साक्षात्‍कार

आइटीआइ शाहपुर के प्रधानाचार्य डा. तरुण कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर को होने वाले इस कैंपस साक्षात्कार में एपेक्स टेक्निकल एंड मैनेजमेंट एंप्लॉयमेंट ग्रुप के माध्यम से प्रदेश की दो जानी मानी कंपनी हिम टेक्नोफोर्ज लिमिटेड बद्दी व ओकेया पावर प्राइवेट लिमिटेड बद्दी के लिए चयन होगा।

By Richa RanaEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:02 PM (IST)
22 को आइटीआइ शाहपुर में नौकरी के लिए होगा साक्षात्‍कार
22 को आइटीआइ शाहपुर में नौकरी के लिए साक्षात्‍कार होगा।

शाहपुर, जागरण संवाददाता। आइटीआइ से वर्षीय व दो वर्षीय कोर्स पास युवाओं को बद्दी में नौकरी करने का ख्वाब पूरा होगा। आइटीआइ शाहपुर के प्रधानाचार्य डा. तरुण कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर को होने वाले इस कैंपस साक्षात्कार में एपेक्स टेक्निकल एंड मैनेजमेंट एंप्लॉयमेंट ग्रुप के माध्यम से प्रदेश की दो जानी मानी कंपनी हिम टेक्नोफोर्ज लिमिटेड बद्दी व ओकेया पावर प्राइवेट लिमिटेड बद्दी के लिए चयन होगा, जिससे हमारे प्रदेश के 18 से 27 वर्षीय बेरोजगार युवकों को कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा।

उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को होने वाले साक्षात्कार के माध्यम से हिम टेक्नोफोर्ज लिमिटेड के लिए 150 व ओकेया पावर प्राइवेट लिमिटेड 100 युवा का चयन कर उन्हें एक साल के लिए अपरेंटिस करने का अवसर प्रदान करेगी। कैंपस साक्षात्कार आइटीआइ शाहपुर में सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा व साक्षात्कार पूर्ण होने तक चलेगा। कंपनी से आएं प्रतिनिधि योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे। आइटीआइ होल्डर्ज अपनी योग्यता के आधार पर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार उत्तीर्ण कर नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अच्छे मेहनताने के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी और भविष्य में करियर बनाने के अपार अवसर भी मिलेंगे।

ये रहेगी योग्यता

कैंपस इंटरव्यू में 18 से 27 वर्ष की आयु वाले युवा भाग ले सकते हैं। ऐसे आइटीआइ होल्डर्ज जिन्होंने फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिकल आदि व्यवसायों में एक या दो वर्षीय कोर्स पास कर रखा हो तथा जिन्होंने मैट्रिक की परीक्षा 45 प्रतिशत व आइटीआइ की परीक्षा में 45 प्रतिशत अंकों के साथ वर्ष 2018 से 2020 में पास की हो। इस कैंपस साक्षात्कार में प्रदेशभर से सरकारी संस्थानों के साथ-साथ प्राइवेट संस्थानों से पास किए हुए अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं।

ये मिलेगा मेहनताना

एपेक्स ग्रुप के एचआर कमल किशोर ने बताया कि कंपनी चयिनत युवाओं को 9500 रुपये मासिक सीटीसी सैलेरी के अलावा अन्य सभी सुविधाएं देगी। इसके साथ साथ कंपनी की नीति के अनुसार छुट्टी का प्रावधान है।

प्रमाणपत्र लाएं साथ

कैंपस इंटरव्यू के समय अभ्यर्थियों को 10वीं और आइटीआइ पास होने के प्रमाण पत्र, रिज्यूम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र (बोनोफाइड), बैंक ऑफ इंडिया में बैंक खाता, वैद्य आईडी प्रूफ, तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, पिछली कंपनियों के अनुभव प्रमाण पत्र।

chat bot
आपका साथी