बोले सपन सूद महंगाई अपने चरम पर, लोग परेशान

कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सपन सूद ने आरोप लगाया कि भाजपा की अवसरवादिता राजनीति के चलते देश आर्थिक संकट के काले दौर में पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में चरम सीमा पर पहुंच चुकी महंगाई के कारण देश की जनता त्राहि -त्राहि कर रही है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 11:58 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 11:58 AM (IST)
बोले सपन सूद महंगाई अपने चरम पर, लोग परेशान
मोदी के कार्यकाल में चरम सीमा पर पहुंच चुकी महंगाई के कारण देश की जनता त्राहि -त्राहि कर रही है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सपन सूद ने आरोप लगाया कि भाजपा की अवसरवादिता राजनीति के चलते देश आर्थिक संकट के काले दौर में पहुंच गया है। डालर के मुकाबले रुपये के गिरते मूल्य पर कटाक्ष करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में चरम सीमा पर पहुंच चुकी महंगाई के कारण देश की जनता त्राहि -त्राहि कर रही है।

रोजमर्रा में उपयोग होने वाली वस्तुओं पर देश के चुनिंदा उद्योगपतियों का वर्चस्व होने के कारण केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई के प्रति आंखे मूंदे बैठी है। अच्छे दिनों की आस लगाए बैठी देश की जनता महंगाई की चक्की में पीसने को मजबूर हो चुकी है। सपन सूद ने कहा की केंद्र की सत्ता में भाजपा गठंबधन सरकार उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बन कर रह गयी है। उन्होंने कहा की राजनीतिक सरंक्षण के कारण बहुत कम अंतराल में दैनिक उपभोग की वस्तुओं के दामों में हो रही मूल्य वृद्धि ने लोगों की आर्थिक कमर को तोड़ दिया है।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद ने कटाक्ष करते हुए कहा की केंद्र की सरकार देश के चुनिंदा उच्च व्यावसायिक घरानों की चिंता में डूब कर देश के करोड़ों लोगों को भुखमरी की दहलीज पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा की भाजपा ने देश की जनता को मुंगेरी लाल के सपने दिखाकर सत्ता हासिल की है।भाजपा पर आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद का कहना की देश की जनता को गुमराह करने के लिये सब्जबाग की बगिया सजाने में भाजपा का पूरे विश्व में कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।उन्होंने कहा की कांग्रेस के 70 वर्ष के कार्यकाल में देश में बने आर्थिक अर्जित करने वाले संस्थानों को निजी हाथों में बेच कर देश की आर्थिक व्यवस्था मजबूत करने का दावा करने वाली केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जनहित के प्रत्येक मुद्दे पर फेल हुई है।

chat bot
आपका साथी