उद्योग मंत्री ने नवाजे रक्कड़ कालेज के विद्यार्थी

संवाद सहयोगी देहरा राजकीय डिग्री कालेज रक्कड़ का तीसरा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को प्रिसिपल अनिल डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 03:03 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 03:03 AM (IST)
उद्योग मंत्री ने नवाजे रक्कड़ कालेज के विद्यार्थी
उद्योग मंत्री ने नवाजे रक्कड़ कालेज के विद्यार्थी

संवाद सहयोगी, देहरा : राजकीय डिग्री कालेज रक्कड़ का तीसरा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को प्रिसिपल अनिल डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

समारोह की शुरुआत सरस्वती मां की प्रतिमा के आगे दीप जलाकर प्रीति व सहेलियों ने की। प्रिसिपल ने कालेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर वर्षभर की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तहत गिद्दा में प्रिया, सोनाली, दीपिका, माधवी, निशा, विशाली तथा झमाकड़े में प्रिया, शिखा, खुशबू, प्रिया, प्रितिका, मोनिका और नाटी में नेहा, रितिका, कोमल, गुंजन व पल्लवी ने भाग लिया। छात्राओं ने रोहडू जाना मेरी आम्मिये गाने पर नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी। उद्योग मंत्री ने 21 हजार की प्रोत्साहन राशि छात्राओं को दी। कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले एवं पढ़ाई में अव्वल रहने वाले बच्चों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। समारोह में एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर, तहसीलदार रक्कड़ अमित कुमार, जिला परिषद सदस्य अश्वनी ठाकुर, एसएचओ चिरंजी लाल शर्मा, जलशक्ति विभाग अधिशासी अभियंता संदीप चौधरी, डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा, डिग्री कालेज अंब के प्रिसिपल डा. रमन शर्मा, पंचायत प्रधान रक्कड़ जीवनलता, एसएमसी प्रधान ज्योतिबाला, प्रो. रजनीश शर्मा, प्रो. सुषमा, प्रो. मीना, प्रो. नमिता व अनिल डोगरा सहित विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी