उद्योग मंत्री बोले, जीएस बाली के वीरभद्र सिंह के प्रतिद्वंदी होने से जिला को हुआ नुकसान

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने इन्वेस्टर्स मीट को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीएस बाली के बयान पर पलटवार किया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 08:30 AM (IST)
उद्योग मंत्री बोले, जीएस बाली के वीरभद्र सिंह के प्रतिद्वंदी होने से जिला को हुआ नुकसान
उद्योग मंत्री बोले, जीएस बाली के वीरभद्र सिंह के प्रतिद्वंदी होने से जिला को हुआ नुकसान

जसवां परागपुर, जेएनएन। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने इन्वेस्टर्स मीट को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीएस बाली के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने बाली को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी बताते हुए कहा कि अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री के साथ लगातार लड़ाई को अपनी बहादुरी समझने के कारण जीएस बाली ने पूरे कांगड़ा जिले को नुकसान पहुंचाया है। बिक्रम ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि यदि जिला कांगड़ा के लिए उनकी कोई उपलब्धि है तो वे उसे सार्वजनिक करें। उद्योग मंत्री ने कहा कि कांग्रेस जानबूझ कर इन्वेस्टर्स मीट के सफल आयोजन के बाद ऐसे बयान दे रही है ताकि निवेशक हिमाचल प्रदेश के अंदर पूर्णतया निवेश न कर सकें। भाजपा सरकार निवेशकों की हर संभव मदद करेगी।

प्रदेश में निवेश के लिए कई संभावनाएं

प्रदेश भाजपा सहमीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट से प्रदेश में निवेश की नई क्रांति आएगी। इससे प्रदेश विकास के मामले में तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। निवेशकों के लिए प्रदेश में निवेश की कई संभावनाएं हैं। बिजली क्षेत्र में सबसे ज्यादा 27,000 करोड़ का निवेश हुआ है, जबकि पर्यटन क्षेत्र में 15,000 करोड़ के निवेश के साथ सबसे ज्यादा 192 एमओयू सरकार के साथ हुए हैं। यह गौरव की बात है कि हिमाचल फार्मा में निवेशक करने वालों में एशिया में पहले स्थान पर है। प्रदेश सरकार ने 83 हजार करोड़ के निवेश के लिए समझौता ज्ञापनों में हस्ताक्षर किए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि निवेशकों से सरकार बराबर संपर्क में रहेगी। आने वाले समय में प्रदेश में इंडस्ट्री क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। इससे लाखों युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे।

chat bot
आपका साथी