जंडौर से लोअर महाला सड़क का निर्माण कार्य शुरू

संवाद सहयोगी जसवां परागपुर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने शुक्रवार को जसवां परागपुर विधान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 03:40 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 03:40 AM (IST)
जंडौर से लोअर महाला सड़क का निर्माण कार्य शुरू
जंडौर से लोअर महाला सड़क का निर्माण कार्य शुरू

संवाद सहयोगी, जसवां परागपुर : उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने शुक्रवार को जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 266.94 लाख रुपये के विकास कार्यो के शिलान्यास व उद्घाटन किए। उन्होंने जंडौर में औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत 92.13 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जंडौर से लोअर महाला सड़क का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया। इसके बाद उद्योग मंत्री ने बाड़ी में 95.05 लाख की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की आधारशिला रखी एवं सेरी में 35 लाख की लागत से बने स्वास्थ्य उप-केंद्र का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया। उन्होंने इसके पश्चात लंडियाडा में 44.76 लाख की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का भी शिलान्यास किया।

मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद जसवां परागपुर में विकास का वास्तविक दौर शुरू हुआ है।

उन्होंने कहा कि आज जिस जंडौर से मोहाला सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है, वह भी ऐसे इलाकों में थी जहां आज तक लोग सड़क से वंचित थे। उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से इनका लाभ लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि क्षेत्र में कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

इसके बाद मंत्री ने जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया एवं शेष के समयबद्ध निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला परिषद सदस्य अनु राणा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग संदीप चौधरी, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग कुलदीप राणा, अधिशाषी अभियंता औद्योगिक विकास निगम सुरिदर कतना, तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा, नायाब तहसीलदार डाडासीबा अभिराय सिंह ठाकुर, बीएमओ डाडासीबा डा. सुभाष ठाकुर, आरएम देहरा कुशल कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत जंडौर सुरेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत रिडी-कुठेड़ा आशा रानी, हरबंस कालिया, कैप्टन सुरिदर, शेर सिंह डोगरा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी