उद्योगपति राजेश जिंदल बने अग्रवाल सभा बद्दी के अध्यक्ष

अग्रवाल सभा बद्दी के चुनाव सर्वसम्मति से मुख्य संरक्षक एसपी गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इसमें बद्दी के उद्योगपति राजेश जिंदल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। सोम प्रकाश गुप्ता पवन जिंदल राजेंद्र प्रसाद गर्ग व रमेश गर्ग को मुख्य संरक्षक चुना गया।

By Neeraj Kumar AzadEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:15 PM (IST)
उद्योगपति राजेश जिंदल बने अग्रवाल सभा बद्दी के अध्यक्ष
अग्रवाल सभा बद्दी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश जिदंल सदस्यों के साथ। जागरण

बद्दी, संवाद सहयोगी। अग्रवाल सभा बद्दी के चुनाव सोमवार को सामुदायिक केंद्र फेस दो में सर्वसम्मति से मुख्य संरक्षक एसपी गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इसमें बद्दी के उद्योगपति राजेश जिंदल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा चार वरिष्ठ सदस्यों सोम प्रकाश गुप्ता, पवन जिंदल, राजेंद्र प्रसाद गर्ग व रमेश गर्ग को मुख्य संरक्षक चुना गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश जिंदल ने अपने चुनाव के लिए जहां सभी सदस्यों का आभार जताया, वहीं कहा कि सभी संरक्षकों से मिलकर नई टीम व कार्यकारिणी का होगा गठन। इससे पहले पुराने संरक्षक स्व. साधुराम जिंदल को भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की गई और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। राजेश जिंदल ने कहा कि शीघ्र ही पूरे बद्दी क्षेत्र में नए सिरे से सदस्यता अभियान शुरु कर हर अग्रवाल परिवार को संगठन के साथ जोड़ा जाएगा। इसके लिए बाकायदा एक कार्यालय स्थापित किया जाएगा और वहां आकर कोई भी सदस्यता ले सकेगा।

उन्होंने कहा कि संगठन की वेबसाइट बनाई जाएगी और सोशल मीडिया पर पेज बनाकर रोजाना की गतिविधियां उसमें प्रकाशित की जाएगी। जिंदल ने कहा कि बद्दी को बसाने में अग्रवाल समाज का बहुत बड़ा योगदान है और इन्ही के व्यापार के माध्यम से सरकार को करोड़ों का टैक्स भी जाता है। सदस्यों से विचार-विमर्श करने के बाद बद्दी में एक बडे़ अग्रवाल भवन का निर्माण करने की योजना भी बनाई जाएगी। इसके अलावा आज हुए वार्षिक अधिवेशन में सभी सदस्यों ने व्यापारियों पर जीएसटी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की भी कडी निंदा की और उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग केंद्र सरकार के समक्ष उठाई।

इस अवसर पर सुभाष गर्ग, सनी जिंदल, राजेश अग्रवाल, आजाद गुप्ता, अमन बंसल, कपिल गुप्ता व पंकज गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर लघु उद्योग भारती के संरक्षक राजीव कंसल ने नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश जिंदल को बधाई दी और उनको हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी