बंजार में घर छुट्टी आए सेना के जवान की पैर फिसलने से मौत

बंजार में छुट्टी आए एक फौजी की पैर फिसलने से मौत हो गई है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 04:16 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 04:16 PM (IST)
बंजार में घर छुट्टी आए सेना के जवान की पैर फिसलने से मौत
बंजार में घर छुट्टी आए सेना के जवान की पैर फिसलने से मौत

बंजार,जेएनएन। बंजार में छुट्टी आए एक फौजी की पैर फिसलने से मौत हो गई है। पुलिस से मिली  जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय  तिलक राज निवासी कटवानू जिला मंडी का रहने वाला है ।मृतक जवान का एक मकान  नगर पंचायत बंजार के वार्ड 6 में भी है। सेना के जवान के पिता बुद्धि सिंह बंजार में दुकान चलाते हैं। जवान तिलक राज अपने पुश्तैनी घर गांव कटवाणु में  घर के कार्य के लिए चादरे लेकर गया था। वापिस आते समय रास्ते में अचानक पैर फिसल गया ओर नीचे नाले की ओर जा गिरा। उसके साथ चल रहे साथियों ने सोचा कि तिलक राज पीछे से आ रहा है लेकिन दो-तीन घंटे के बाद जब वो नहीं आया तो लोग वापिस उसे ढूंढने गए और उन्‍होंने देखा कि वह पानी में गिरा है।पानी से बाहर निकाल कर देखा कि उसे सिर पर गहरी चोट आई है । उसे एंबुलेंस के माध्यम से बाली चौकी अस्पताल लाया गया जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्ट मार्टम की सुविधा न ना होने के कारण उसे बंजार सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया ओर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार सैनिक तिलक राज जम्मू कश्मीर साभा में जैक राइफल में कार्यरत था वह एक महीने की छुट्टी लेकर के घर आया था । उधर मामले को लेकर चौकी इंचार्ज वाली चौकी ज्वाला प्रसाद ने बताया कि परिवार के बयानों के अनुसार ओर प्रारंभिक जांच में पाया गया कि सैनिक तिलक राज की मौत पैर फिसलने से सिर पर गहरी चोट आने के कारण हुई है। धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया बंजार अस्पताल के डॉक्टर ने पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी