Independence Day 2020: जोगेंद्रनगर में एसडीएम ने फहराया तिरंगा, कोरोना योद्धाओं को किया सम्‍मानित

Independence Day 2020 स्वतंत्रता दिवस समारोह जोगेंद्रनगर के पुराने मेला मैदान में मनाया गया। एसडीएम जोगेंद्रनगर अमित मेहरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस टुकड़ी ने सलामी दी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 12:49 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 12:49 PM (IST)
Independence Day 2020: जोगेंद्रनगर में एसडीएम ने फहराया तिरंगा, कोरोना योद्धाओं को किया सम्‍मानित
Independence Day 2020: जोगेंद्रनगर में एसडीएम ने फहराया तिरंगा, कोरोना योद्धाओं को किया सम्‍मानित

जोगेंद्रनगर,राजेश शर्मा। स्वतंत्रता दिवस समारोह जोगेंद्रनगर के पुराने मेला मैदान में  मनाया गया। एसडीएम जोगेंद्रनगर अमित मेहरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस टुकड़ी ने सलामी दी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगेंद्रनगर की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। इस मौके पर पुलिस, स्कूली छात्राओं के साथ-साथ नगर परिषद व मीडिया कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत भी किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा इस संदर्भ में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण, पुलिस जवानों द्वारा सलामी एवं राष्ट्रीय गान के अतिरिक्त कोई भी सांस्कृतिक, मार्च पास्ट एवं परेड का कार्यक्रम नहीं हुआ।

इस मौके पर एसडीएम जोंगेंद्रनगर अमित मेहरा ने क्षेत्रवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी की लड़ाई एवं लाकडाउन के दौरान जिन-जिन विभागों एवं समाज के अन्य लोगों ने अपना अहम सहयोग दिया है। उन्हें न केवल याद किया गया, बल्कि उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया। साथ ही कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की लड़ाई में अहम योगदान प्रदान करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा अन्य समाजसेवी लोगों व संस्थाओं को समय-समय पर सम्मानित भी किया जाएगा।

इस मौके पर तहसीलदार बीएस ठाकुर, नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल, साजन बग्गा, एसएचओ संदीप शर्मा, नगर परिषद की अध्यक्ष निर्मला देवी, उपाध्यक्ष संतोष कुमारी, पार्षद जोगिंद्र शर्मा व अन्य पार्षदगण, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओंकार शर्मा, स्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र शर्मा, ओपी ठाकुर सहित अन्य गण्यमान्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी