एक सप्ताह में 31 रुपये प्रति किलोमीटर पहुंची धर्मशाला डिपो की आय

कोरोना क‌र्फ्यू के 37 दिन बाद प्रदेश में शुरू हुई परिवहन सेवा के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:00 AM (IST)
एक सप्ताह में 31 रुपये प्रति किलोमीटर  
पहुंची धर्मशाला डिपो की आय
एक सप्ताह में 31 रुपये प्रति किलोमीटर पहुंची धर्मशाला डिपो की आय

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : कोरोना क‌र्फ्यू के 37 दिन बाद प्रदेश में शुरू हुई परिवहन सेवा के एक सप्ताह बाद एचआरटीसी के धर्मशाला डिपो की प्रति किलोमीटर आय 31 रुपये पहुंच गई है। हालांकि आम दिनों की तुलना में अभी भी नौ रुपये आय कम है। 14 जून से प्रदेश में दोबारा परिवहन सेवा शुरू हुई है और अभी तक अंतर जिला के रूटों पर निगम की बसें चल रही हैं।

एचआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना क‌र्फ्यू के बाद यात्रियों ने निगम की बसों पर ज्यादा भरोसा जताया है। इस कारण 50 फीसद क्षमता व वीकेंड क‌र्फ्यू के बावजूद 31 रुपये प्रति किलोमीटर आय धर्मशाला डिपो को हुई है। सोमवार से शुक्रवार तक बाजार खुले रहने से यात्री भी सफर पर निकल रहे हैं। 14 से 21 जून तक एचआरटीसी के धर्मशाला डिपो की बसों ने 30,808 किलोमीटर सफर तय किया है। इन सात दिनों में नौ लाख, 64 हजार, 570 रुपये की कमाई हुई है।

-------

यात्रियों का निगम के प्रति विश्वास का ही परिणाम है कि कोरोना क‌र्फ्यू के बाद शुरू हुई परिवहन सेवा के तहत एक सप्ताह में एचआरटीसी के धर्मशाला डिपो की प्रति किलोमीटर आय 31 रुपये पहुंच गई है। उम्मीद है आने वाले दिनों में आय में और बढ़ोतरी होगी।

-पंकज चड्ढा, आरएम, एचआरटीसी धर्मशाला

जिले में 277 रूटों पर दौड़ी निगम की बसें

एचआरटीसी ने मंगलवार को सभी छह डिपुओं से 277 रूटों पर बसें चलाई हैं। इनमें सबसे ज्यादा बैजनाथ डिपो से 73 व सबसे कम पठानकोट डिपो से 24 रूटों पर बसें चलाई हैं। इनमें 60 अंतर जिला व 217 लोकल रूट शामिल हैं।

किस डिपो से कितनी चली बसें

डिपो,अंतर जिला रूट, लोकल रूट,कुल

बैजनाथ,4,69,73

पालमपुर,7,34,41

नगरोटा बगवां,13,30,43

धर्मशाला,10,43,53

पठानकोट,7,17,24

देहरा,19,24,43

chat bot
आपका साथी