हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित हुए स्वास्थ्य कर्मियों में 50 फीसद चिकित्सक, देखिए आंकड़ा

Himachal Health Staff Covid Infected हिमाचल प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में 50.53 फीसद चिकित्सक हैं। प्रदेश में संक्रमित होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के आधार पर जिला शिमला में सबसे अधिक 86.90 फीसद चिकित्सक संक्रमित हुए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:49 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:33 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित हुए स्वास्थ्य कर्मियों में 50 फीसद चिकित्सक, देखिए आंकड़ा
हिमाचल प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में 50.53 फीसद चिकित्सक हैं।

शिमला, यादवेन्द्र शर्मा। Himachal Health Staff Covid Infected, हिमाचल प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में 50.53 फीसद चिकित्सक हैं। प्रदेश में संक्रमित होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के आधार पर जिला शिमला में सबसे अधिक 86.90 फीसद चिकित्सक संक्रमित हुए हैं। कांगड़ा में संक्रमित पाए गए स्वास्थ्य कर्मियों में 72.67 फीसद चिकित्सक कोरोना संक्रमित हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख से पार हो चुकी है और इनमें से अभी तक 1995 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी यानी डाक्टर, स्टाफ नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ पाजिटिव पाए गए हैं जो कुल संक्रमितों का 0.99 फीसद है।

प्रदेश में अभी तक 9 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों की मौत हुई है। कुल मौतों के आधार पर देखा जाए तो 0.26 फीसद स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों की मौत हुई है। स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों की मौतें प्रदेश के छह जिलों शिमला, मंडी व सोलन में दो-दो जबकि कांगड़ा, सिरमौर व ऊना में एक-एक की मौत हुई है।

आरटीपीसीआर या रेपिड एंटीजन की रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही उपचार

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोविड को छोड़ अन्य उपचार को आने वालों को उपचार जैसे दांत निकालना, आरसीटी, शल्य चिकित्सा, एंडोस्कोपी आदि तभी की जा रही है जब आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आ जाए। यह व्यवस्था चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य देखभाल कर्मियाें को कोरोना संक्रमित होने से बचाने के लिए की गई थी।

1008 चिकित्सकों में 72 आयुर्वेदिक चिकित्सक

प्रदेश में कोरोना पाजिटिव पाए गए 1008 चिकित्सकों में 72 आयुर्वेदिक चिकित्सक भी शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक 19 शिमला, 11 कांगड़ा में आयुर्वेदिक चिकित्सक संक्रमित पाए गए हैं।

1995 कर्मी आए संक्रमण की चपेट में

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन हिमाचल के प्रदेश के मिशन निदेशक डॉक्‍टर निपुण जिंदल का कहना है प्रदेश में 1995 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी जिनमें चिकित्सक, स्टाफ नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से नौ की मौत हुई है।

जिलाें का आंकड़ा जिला, संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, मौत बिलासपुर, 70, 23, 47, 00 चंबा, 83, 30, 53, 00 हमीरपुर, 63, 14, 49, 00 कांगड़ा, 483, 351, 132, 01 किन्नौर, 48, 20, 28, 00 कुल्लू, 174, 48, 126, 00 लाहुल स्पीति,28,11,17,00 मंडी,352,114,238,02 शिमला,313,272,41,02 सिरमौर,98,29,69,01 सोलन,195,65,130,02 ऊना,88,31,57,01 कुल,1995,1008,987,09

chat bot
आपका साथी