माजरा में बेखौफ हो रहा अवैध खनन, प्रशासन खामोश

ठाकुर राम गोपाल मंदिर की भूमि चक्की दरिया डमटाल में सुबह-शाम बेखौफ अवैध खनन हो रहा है। उपमंडल इंदौरा के तहत आने वाले ठाकुर राम गोपाल मंदिर की भूमि पर प्रशासन द्वारा दिन-रात गश्त के बावजूद भी अवैध खनन हो रहा है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:16 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:19 PM (IST)
माजरा में बेखौफ हो रहा अवैध खनन, प्रशासन खामोश
ठाकुर राम गोपाल मंदिर की भूमि चक्की दरिया डमटाल में सुबह-शाम बेखौफ अवैध खनन हो रहा है।

ढांगूपीर, जेएनएन। ठाकुर राम गोपाल मंदिर की भूमि चक्की दरिया डमटाल में सुबह-शाम बेखौफ अवैध खनन हो रहा है। उपमंडल इंदौरा के तहत आने वाले ठाकुर राम गोपाल मंदिर की भूमि पर प्रशासन द्वारा दिन-रात गश्त के बावजूद भी माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहा है। यहां हिमाचल पंजाब सीमा के सीमावर्ती गांव माजरा पर कुछ स्थानीय लोग व पंजाब से आने वाले ट्रैक्टर मालिक सरेआम खनन करते नजर आते हैं। न तो कभी मंदिर प्रशासन और न ही किसी खनन अधिकारी द्वारा अवैध खनन माफिया पर लगाम लगाई गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा कभी-कभार नाममात्र जुर्माना अवैध खनन माफिया पर लगाया जाता है।

 हैरानी की बात यह है कि मात्र दो किलोमीटर दूर पुलिस थाना है और और तीन किलोमीटर दूर ही पुलिस चौकी ढांगू पीर है। इसके बावजूद इन खनन माफिया पर कोई बड़ी कार्रवाई आजतक अमल में नहीं लगाई गई है। न तो कभी मंदिर प्रशासन ना वन रक्षक दल के लोग इस अवैध खनन माफिया पर कोई कार्रवाई करते हैं।

वहीं नूरपुर के खनन अधिकारी नीरज कांत ने कहा कि जल्द ही चक्की दरिया डमटाल व माजरा में अवैध खनन माफिया के चोर रास्तों को बंद कर दिया जाएगा, ताकि अवैध खनन पर लगाम लगाई जा सके।

chat bot
आपका साथी