विवाह या समारोह में 50 से ज्यादा लोग आए तो प्रशासन को दे सूचना, पंचायत प्रतिनिधियों को सौंपा जिम्मा

People in Marriage उपायुक्त शिमला शैक्षणिक संस्थानों स्कूल महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों और कोचिंग सेंटरों को एक मई 2021 तक बंद रखने के आदेश जारी किए है। इस अवधि में अध्यापक वर्ग भी ड्यूटी नहीं देंगे। इन संस्थानों के परिसरों में पूर्व निर्धारित परीक्षाओं पर कोई प्रतिबंध नही होगा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:46 PM (IST)
विवाह या समारोह में 50 से ज्यादा लोग आए तो प्रशासन को दे सूचना, पंचायत प्रतिनिधियों को सौंपा जिम्मा
विवाह व दाह संस्कार में केवल 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई है।

शिमला, जागरण संवाददाता। उपायुक्त शिमला शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और कोचिंग सेंटरों को एक मई 2021 तक बंद रखने के आदेश जारी किए है। इस अवधि में अध्यापक वर्ग भी ड्यूटी नहीं देंगे। इन संस्थानों के परिसरों में पूर्व निर्धारित परीक्षाओं पर कोई प्रतिबंध नही होगा। नर्सिंग, मैडिकल व डैंटल कालेज खुले रहेंगे और संबंधित संस्थान प्रमुख कोविड मानक प्रक्रिया के तहत जारी मापदंडों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगें। सामाजिक शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, धार्मिक , सांस्कृतिक तथा राजनितिक आयोजनों पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है।

विवाह व दाह संस्कार में केवल 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई है। मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों में परम्परागत दैनिक पूजा अर्चना जारी रहेगी जिसमें आम लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। सभी बाजार दुकानें, माॅल, जिम, खेल परिसर तथा स्विमिंग पूल शनिवार, रविवार अैौर 1 मई 2021 तक बंद रहेंगे। फल, सब्जी, दवाइयां, दूध व दूध से निर्मित अन्य उत्पादों की दुकानें इन दिनों खुली रहेगी। रेस्टोरेंट ढाबा और होटल मालिक मानक संचालन प्रक्रियाओं की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करते हुए खुले रहेंगे।

सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, स्थानीय निकायों में 1 मई 2021 तक तृतीय व चतुर्थ श्रैणी के कर्मियों की 50 प्रतिशत तक की उपस्थिती रहेगी। सभी सार्वजनिक वाहनों में 50 प्रतिशत क्षमता तक यात्रा करने की अनुमति दी गई है।

पंचायत प्रतिनिधि रखेंगे नजर

ग्रामीण व शहरी निकायों के चयनित प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आने वाले और होम क्वारंटिन लोगों से कोविड 19 के तहत जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्हें अपने क्षेत्र में विवाह इौर दाह संस्कार के दौरान लोगों को मास्क लगाने, उचित दूरी बनाए रखने और ज्यादा संख्या में एकत्रित न होने बारे नज़र रखनी होगी।

chat bot
आपका साथी