हिमाचल में सवारियों के अभाव में एचआरटीसी प्रबंधन ने रूट से वापस नहीं बुलाई अध‍िकतर बसें

HRTC Bus Routes कोरोना कर्फ्यू लगने के दूसरे दिन ही हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने सवारियों के अभाव में रूट पर गई बसें वापस नहीं बुलाई। प्रदेश में शनिवार को 615 रूट पर बसें चली और जिसमें से 105 रूट अंतरराज्यीय हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:09 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:09 AM (IST)
हिमाचल में सवारियों के अभाव में एचआरटीसी प्रबंधन ने रूट से वापस नहीं बुलाई अध‍िकतर बसें
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने सवारियों के अभाव में रूट पर गई बसें वापस नहीं बुलाई।

शिमला, राज्य ब्यूरो। कोरोना कर्फ्यू लगने के दूसरे दिन ही हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने सवारियों के अभाव में रूट पर गई बसें वापस नहीं बुलाई। प्रदेश में शनिवार को 615 रूट पर बसें चली और जिसमें से 105 रूट अंतरराज्यीय हैं। शिमला शहर की बात की जाए तो रोजाना लगने वाले करीब 900 में से केवल 182 रूट ही पूरे हुए। निगम प्रबंधन का मानना है कि यात्रियों की कमी को देखते हुए आने वाले दिनों में चल रही और बसें भी खड़ी की जा सकती हैं।

निगम के महाप्रबंधक पंकज सिंघल का कहना है कि बसों में गिनती की सवारियां उपलब्ध हैं। राज्यभर में परिवहन निगम के 27 डिपो हैं, जहां पर बैठने वाले अधिकारी बस सेवा संचालित करने को लेकर निर्णय लेते हैं। आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए बसें चलेंगी। लोकल यूनिट दो के क्षेत्रीय प्रबंधक देवासेन नेगी का कहना था कि शुक्रवार को 77 रूट पर बसें संबंधित क्षेत्रों के लिए गई थी, लेकिन सवारियों की कमी को देखते हुए 15 रूट से ही बसें वापस बुलाई गई। अब सोमवार को यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसें चलाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच अंबुजा सीमेंट कंपनी ने द‍िए 350 ऑक्‍सीजन सिलेंडर, रोजाना 10 टन उत्पादन संभव

यह भी पढ़ें: Himachal Covid Cases Update: कोरोना संक्रमण के एक्‍ट‍िव केस 31 हजार के पार, इन जिलों में बिगड़ रहे हालात

यह भी पढ़ें: हर कोरोना संक्रमित मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाना जरूरी नहीं, जानिए क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

यह भी पढ़ें: कोरोना से बिगड़े हालात के बाद कांगड़ा सहित चार जिलों में बढ़ाई सख्‍ती, जान‍िए सरकार के नए दिशा निर्देश

chat bot
आपका साथी