हिमाचल में पहले दिन 1226 रूट पर चली एचआरटीसी बसें

हिमाचल में सोमवार को परिवहन सेवाएं बहाल होने के पहले दिन हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की 1226 रूट पर बसें चलीं। इनमें 1007 लोकल रूट और 219 लांग रूट शामिल रहे। लांग रूट हिमाचल के भीतर ही चलाए गए और एक जिले से दूसरे जिले में बसें भेजी गईं।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:31 PM (IST)
हिमाचल में पहले दिन 1226 रूट पर चली एचआरटीसी बसें
ऊना में बस में सवार यात्री। जागरण

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल में सोमवार को परिवहन सेवाएं बहाल होने के पहले दिन हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की 1226 रूट पर बसें चलीं। इनमें 1007 लोकल रूट और 219 लांग रूट शामिल रहे। लांग रूट हिमाचल के भीतर ही चलाए गए और एक जिले से दूसरे जिले में बसें भेजी गईं। अभी अन्य राज्यों के लिए बसें नहीं चलाई जा रही हैं।

एचआरटीसी की ओर से मंगलवार को बस रूट का आंकड़ा 1500 से पार हो सकता है। इसकी वजह यह है कि प्रदेश में अधिकतर जिलों में निजी बसें नहीं चल रही हैं। कांगड़ा जिला में सोमवार को निजी बस आपरेटरों के एक धड़े ने बसें चलाईं। कुल्लू जिला में 20 रूट पर निजी बस आपरेटरों ने बसें चलाईं। एचआरटीसी प्रबंधन बस सेवा मुहैया करवाने का पूरा प्रयास कर रहा है। हालांकि सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से मुख्य लांग रूट पर जाने वाली बसें ज्यादा नहीं चल पाईं। ऐसे में एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए लोग बस अड्डों में बसों का इंतजार करते रहे।

निगम अधिकारियों का कहना है कि कई लांग रूट पर बसें न चलने का कारण यह था कि कोरोना कफ्र्यू शुरू होने के बाद अधिकतर डिपो की बसें वापस भेज दी गई थीं। मंगलवार से सभी रूट सामान्य होंगे। शिमला सहित प्रदेश के अन्य जिलों से जिन लांग रूट पर बसें जाती थीं, वे उसी समय पर चलेंगी, जिस पर कोरोना कफ्र्यू से पहले चलती थीं।

निजी बस ऑपरेटर संघ के महासचिव रमेश कमल ने दावा किया कि हड़ताल सफल रही है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी निजी बसें नहीं चलेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार को संघ के पदाधिकारियों की परिवहन मंत्री से मुलाकात हो सकती है।

कितनी बसें चलीं

केलंग डिपो से 23, मंडी 81, सरकाघाट 74, कुल्लू 45, सुंदरनगर 29, बिलासपुर 46, देहरा 33, ऊना 42, हमीरपुर 33, नालागढ़ 19, धर्मशाला 35, पठानकोट 19, पालमपुर 29, चंबा 53, बैजनाथ 47, नगरोटा बगवां 37, रिकांगपिओ 24, परवाणू, 32, रामपुर 36, नेरवा 77, नाहन 74, करसोग 34 और सोलन डिपो से 60 रूट पर बसें चलाई गईं। इसके अलावा स्थानीय यूनिट की 176 बसें और ग्रामीण यूनिट की 44 बसें चलाई गईं।

chat bot
आपका साथी