निशंक बोले, आइआइएम सिरमौर देशभर में हिमाचल का नाम रोशन करेगा, ऑनलाइन किया भवन का शिलान्‍यास

IIM Sirmaur धौलाकुआं में बनने जा रहे हिमाचल प्रदेश के एकमात्र आइआइएम सिरमौर का शिलान्यास मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्‍टर रमेश पोखरियाल निशंक ने ऑनलाइन किया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:27 PM (IST)
निशंक बोले, आइआइएम सिरमौर देशभर में हिमाचल का नाम रोशन करेगा, ऑनलाइन किया भवन का शिलान्‍यास
निशंक बोले, आइआइएम सिरमौर देशभर में हिमाचल का नाम रोशन करेगा, ऑनलाइन किया भवन का शिलान्‍यास

नाहन, जेएनएन। जिला सिरमौर के धौलाकुआं में बनने जा रहे हिमाचल प्रदेश के एकमात्र आइआइएम सिरमौर का शिलान्यास मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्‍टर रमेश पोखरियाल निशंक ने ऑनलाइन किया। इस अवसर पर निशंक ने कहा आइआइएम सिरमौर दुनियाभर में हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेगा। इसके साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति पर विस्तार से अपना वक्तव्य दिया। शिलान्यास कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा आइआइएम सिरमौर देश सहित विश्व में हिमाचल की पहचान बनाएगा। आइआइएम सिरमौर ने पर्यटन में एमबीए व पीएचडी के कोर्स शुरू कर आने वाले समय में यह दोनों कोर्स हिमाचल के लिए बड़ी उपलब्धि होंगे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा आइआइएएम के धौलाकुआं कैंपस में आज उनका आने का विचार था। लेकिन शिमला में हिमाचल निर्माता जो जिला सिरमौर से ही संबंध रखते हैं, डॉ वाईएस परमार उनकी 114वीं जयंती थी। जिसके राज्यस्तरीय कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना था। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्‍टर रमेश पोखरियाल के साथ आइआइएम के निर्माणाधीन परिसर का दौरा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जब आइआइएम का भवन पूरा बन जाएगा, तो यह आने वाले समय में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

मुख्यमंत्री ने आइआइएम सिरमौर की डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर नीलू को संस्थान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने आइआइएम संस्थान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति पर भी अपने विचार रखे। शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर उपस्थित रहे।

इस कौके पर साथ हिमाचल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप , राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, नाहन के विधायक डॉक्‍टर राजीव बिंदल सहित अन्‍य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी