एचपीयू की टीम ने विद्यार्थियों से जानीं सुविधाएं

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर का शुक्रवार को एचपीयू की टीम ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 10:08 PM (IST)
एचपीयू की टीम ने विद्यार्थियों से जानीं सुविधाएं
एचपीयू की टीम ने विद्यार्थियों से जानीं सुविधाएं

संवाद सहयोगी, पालमपुर : शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर का शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला की ओर से गठित 10 सदस्यीय कमेटी ने निरीक्षण किया। कालेज के प्राचार्य डा. प्रदीप कौंडल ने बताया कि कमेटी ने महाविद्यालय में विभिन्न विभागों, प्रयोगशालाओं, खेलकूद, जिम, पुस्तकालय व मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। कमेटी के विषय विशेषज्ञों ने प्राध्यापकों और विद्यार्थियों से बातचीत भी की। उन्होंने कालेज के एनसीसी, एनएसएस व अन्य मेधावी विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की। निरीक्षण कमेटी में विधि विभाग से प्रो. संजय संधू, डा. वीरेंद्र, डा. नितेश कुमार, डा. राजेश कुमार, डा. राकेश, डा. राकेश कुमार, डा. सुखबीर सिह, डा. शमशेर सिह, प्राचार्य डा. अशोक चौधरी शामिल थे। इस मौके पर कालेज के प्राध्यापक व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। टीम ने ढलियारा कालेज का भी किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, ढलियारा : राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। टीम में प्रो. पवन गर्ग, राजेंद्र गर्ग, डा. धीरज रावत, डा. राजेंद्र भारद्वाज, डा. संतोष कुमारी, रोहित कुमारी, डा. मनोज शर्मा शामिल थे। इस दौरान विभिन्न कोर्सेस, बीए, बीएससी, बी-काम, बीसीए, पीजीडीसीए, बीबीए, एमए हिदी, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी आदि विषयों की सुविधाओं व किताबों एवं संसाधनों के बारे में जानकारी हासिल की गई।

टीम ने कालेज के स्टाफ के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की और छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं को भी जांचा। प्राचार्य डा. प्रमोद सिंह पटियाल ने बताया कि टीम ने कालेज का दौरा किया और समस्त स्टाफ के साथ प्रत्येक विषय पर सुविधाओं, संसाधन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। जयसिंहपुर कालेज में सुविधाओं पर जताई संतुष्टि

संवाद सहयोगी, जयसिहपुर : कंवर दुर्गा चंद महाविद्यालय जयसिंहपुर का शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा डा. कुलदीप सिंह पठानिया के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यीय निरीक्षण टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय में उपलब्ध सुविधाओं का विश्लेषण किया गया। कमेटी ने महाविद्यालय के छात्रों व प्राध्यापकों से भी संवाद किया। कालेज प्राचार्य डा. प्रज्ञा मिश्रा ने टीम का स्वागत किया। निरीक्षण कमेटी ने महाविद्यालय में दी जा रही मूलभूत सुविधाओं और शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की। निरीक्षण कमेटी में डा. राज कुमार, डा. तिलक राज शर्मा, डा. कुलदीप कुमार, डा. राकेश व शिवनगर कालेज के प्राचार्य डा. शमशेर सिंह राणा शामिल रहे। इस मौके पर डा. एसएस राणा, डा. जितेंद्र, डा. राकेश चंदेल, डा. अर्पित, डा. संजीव शर्मा, प्रो. ओंकार, डा. अनिल, डा. शिखा, प्रो. सुमिक्षल, प्रो. राकेश शर्मा, प्रो. नविता, प्रो. अमरजीत, डा. धनदेव, डा. खुशीराम, प्रो. वीरेंद्र व किरण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी