BA Final Result : एचपीयू ने घोषित किया बीए फाइनल का परीक्षा परिणाम, जानिए किसने किया टाप

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने शुक्रवार को बीए के तीसरे वर्ष सत्र 2018-19 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 70 फीसद रहा। इसमें डीएवी कालेज कांगड़ा की अंकिता शर्मा ने 9.31 सीजीपीए हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान पाया है।

By Virender KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:19 PM (IST)
BA Final Result : एचपीयू ने घोषित किया बीए फाइनल का परीक्षा परिणाम, जानिए किसने किया टाप
एचपीयू ने बीए फाइनल का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जागरण आर्काइव

शिमला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने शुक्रवार को बीए के तीसरे वर्ष सत्र 2018-19 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 70 फीसद रहा। इसमें डीएवी कालेज कांगड़ा की अंकिता शर्मा ने 9.31 सीजीपीए हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान पाया है। दूसरा स्थान सेंट बीड्स कालेज शिमला की आंचल शर्मा ने प्राप्त किया। उन्होंने 9.26 सीजीपीए हासिल किए। मेरिट में तीसरे स्थान पर सेंट बीड्स कालेज शिमला की ही गौरी शर्मा रहीं। उन्होंने 9.16 सीजीपीए प्राप्त किए।

चौथे स्थान पर राजकीय महाविद्यालय करसोग की हेमलता रहीं, जिन्होंने 9.07 सीजीपीए प्राप्त किए। मेरिट में पांचवें स्थान पर जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय हरिपुर, मनाली की भावना रहीं, जिन्होंने 9.03 सीजीपीए हासिल किए। छठे स्थान पर राजकीय महाविद्यालय बंगाणा की रिया शर्मा रहीं। उन्होंने 9.02 सीजीपीए प्राप्त किए।

मेरिट में सातवें स्थान पर राजकीय महाविद्यालय करसोग के रोहन कपूर रहे, जिन्होंने 8.99 सीजीपीए हासिल किए। इसके अलावा आठवें स्थान पर डीएवी कालेज कांगड़ा की इंदू वाला रहीं, जिन्होंने 8.98 सीजीपीए प्राप्त किए। वहीं, मेरिट में नवमें स्थान पर राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की विशा थापा व आरकेएमवी शिमला की सुष्मिता राय संयुक्त रूप से रहीं। इन्होंने 8.97 सीजीपीए हासिल किए। मेरिट में दसवें स्थान पर डीएवी कालेज कांगड़ा की वैशाली रहीं, जिन्होंने 8.87 सीजीपीए हासिल किए।

बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा में कुल 14954 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 10504 उत्तीर्ण हुए हैं। 1111 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट आई, जबकि 281 फेल हुए।

chat bot
आपका साथी