एचपीसीए को जल्‍द मिल सकता है नया अध्‍यक्ष, दो दशक तक अनुराग ठाकुर रहे हैं काबिज, पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को जल्‍द नया अध्‍यक्ष मिलेगा। नए अध्यक्ष के लिए एचपीसीए ने कवायद शुरू कर दी है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 08:16 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 10:33 AM (IST)
एचपीसीए को जल्‍द मिल सकता है नया अध्‍यक्ष, दो दशक तक अनुराग ठाकुर रहे हैं काबिज, पढ़ें पूरी खबर
एचपीसीए को जल्‍द मिल सकता है नया अध्‍यक्ष, दो दशक तक अनुराग ठाकुर रहे हैं काबिज, पढ़ें पूरी खबर

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को जल्‍द नया अध्‍यक्ष मिलेगा। नए अध्यक्ष के लिए एचपीसीए ने कवायद शुरू कर दी है। चुनाव के लिए एचपीसीए ने 27 सितंबर को विशेष बैठक (एनुअल जनरल मीटिंग) बुलाई है। बैठक में चुनाव पर सहमति बनी तो एचपीसीए को करीब दो दशक बाद नया अध्यक्ष मिलेगा।

इससे पहले केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर करीब 16 साल से एचपीसीए और करीब 18 माह तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहे हैं। लोढा कमेटी की सिफारिशें लागू होने के बाद 2017 में अनुराग को बीसीसीआइ और एचपीसीए अध्यक्ष पद से हटना पड़ा था। बताया जा रहा है नया अध्यक्ष नया चेहरा हो सकता है, लेकिन अनुराग ठाकुर की पसंद का ही होगा। एचपीसीए के मौजूदा सदस्‍य अध्यक्ष बनने के लिए लोढा कमेटी की सिफारिशों के मानक पूरे नहीं करते हैं।

अनुराग 2000 में बने थे एसोसिएशन के चौथे अध्यक्ष

एचपीसीए का गठन 1960 में हुआ था, लेकिन सितंबर 1984 में इसे बीसीसीआई से संबद्धता मिली थी। संबद्धता के बाद करीब 16 सालों तक एचपीसीए को माइनर माना जाता रहा, लेकिन दो जुलाई, 2000 में अनुराग ठाकुर ने एचपीसीए के चौथे अध्यक्ष के रूप में बागडोर संभाली। सरकार ने एचपीसीए को 19 मार्च, 2002 को धर्मशाला में 16 एकड़ जमीन क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए लीज पर दी।

करोड़ों में है एचपीसीए की संपत्ति

धर्मशाला स्थित क्रिकेट स्टेडियम सहित होटल द पवेलियन भी एचपीसीए का है। साल 2000-10 तक एसोसिएशन ने करोड़ों की संपत्ति बनाई। इस संपत्ति में और भी इजाफा हुआ है। वर्तमान में हिमाचल में एचपीसीए के धर्मशाला, हमीरपुर, बिलासपुर में क्रिकेट मैदान हैं।

chat bot
आपका साथी