तय समय में विद्यार्थियों का ब्‍योरा व शुल्‍क शिक्षा बोर्ड को न भेजा तो नहीं मिलेंगे परीक्षा में प्रश्‍न पत्र, पढ़ें खबर

निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा न करवाया तो प्रश्नपत्रों की अनुपलब्धता के लिए संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक व उपनिदेशक उत्तरदायी होंगे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 09:34 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 09:34 AM (IST)
तय समय में विद्यार्थियों का ब्‍योरा व शुल्‍क शिक्षा बोर्ड को न भेजा तो नहीं मिलेंगे परीक्षा में प्रश्‍न पत्र, पढ़ें खबर
तय समय में विद्यार्थियों का ब्‍योरा व शुल्‍क शिक्षा बोर्ड को न भेजा तो नहीं मिलेंगे परीक्षा में प्रश्‍न पत्र, पढ़ें खबर

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2020 में संचालित की जाने वाली दसवीं व जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन संबंधित विद्यालय के माध्यम से जमा करवाने का समय 16 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी के मुताबिक उपरोक्त समय पहले 10 दिसंबर तक निर्धारित था। वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों के नौवीं व जमा एक कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की विषयवार मुद्रण शुल्क ऑनलाइन प्रेषित करने की तिथि को 16 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।

31 तक उपलब्ध करवाएं विद्यार्थियों की संख्या

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पांचवीं व आठवीं कक्षाओं की ग्रीष्मकालीन विद्यालयों की परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने विषयवार छात्रों की संख्या शुल्क समेत 31 दिसंबर तक उपलब्ध करवाने का समय निर्धारित कर दिया है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी के मुताबिक इस संबंध में जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पांचवीं कक्षा के छात्रों की विषयवार संख्या व प्रश्नपत्र मुद्रण राशि 50 रुपये प्रति छात्र जबकि आठवीं कक्षा के छात्रों की विषयवार संख्या व प्रश्न पत्र मुद्रण राशि 100 रुपये प्रति छात्र की दर से बोर्ड कार्यालय को 31 दिसंबर तक उपलब्ध करवानी होगी। निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा न करवाया तो प्रश्नपत्रों की अनुपलब्धता के लिए संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक व उपनिदेशक उत्तरदायी होंगे।

chat bot
आपका साथी