HP Forest Guard Bharti: यहां वनरक्षक के 38 पदों के लिए 25 हजार ने किया आवेदन, ये है भर्ती की प्रक्रिया

HP Forest Guard Bharti हिमाचल प्रदेश में इन दिनों वनरक्षक के विभिन्‍न पदों के लिए भर्ती चल रही है। बल्ह घाटी के गागल में कल से वन रक्षकों के पदों को भरने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन होगा। वन विभाग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 02:29 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 02:29 PM (IST)
HP Forest Guard Bharti: यहां वनरक्षक के 38 पदों के लिए 25 हजार ने किया आवेदन, ये है भर्ती की प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों वनरक्षक के विभिन्‍न पदों के लिए भर्ती चल रही है

मंडी, संवाद सहयोगी। HP Forest Guard Bharti, हिमाचल प्रदेश में इन दिनों वनरक्षक के विभिन्‍न पदों के लिए भर्ती चल रही है। बल्ह घाटी के गागल में कल से वन रक्षकों के पदों को भरने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन होगा। वन विभाग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। मंगलवार को भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन करीब 1100 बेरोजगार युवक युवतियां शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगी। खेल मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा की वीडियोग्राफी होगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

मंडी सर्कल में 38 वन रक्षकों के पदों को भरा जाएगा। इसके लिए 25000 बेरोजगार युवक युवतियों ने आवेदन किया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। अवकाश के दिन को छोड़ कर रोजाना एक हजार से ग्यारह सौ के बीच अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा को पार करने के लिए मैदान में उतरेंगे।

सौ मीटर, आठ सौ मीटर दौड़ के साथ लंबी व उंची कूद की कसौटी पर अभ्यर्थियों  को खरा उतरना होगा। आवेदन करने वालों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आवेदन करने वाली युवतियां भी शारीरिक दक्षता परीक्षा में उनके रोल नंबर के हिसाब से क्रमानुसार भाग लेंगी। युवतियों के लिए कोई अलग से दिन निर्धारित नहीं किए गए हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्‍तीर्ण करने वाले बेरोजगारों के लिए  31 अक्तूबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

क्‍या कहते हैं अधिकारी

वन मंडल अधिकारी (मुख्यालय) सर्कल मंडी मुंशी राम का कहना है मंडी सर्कल में वन रक्षकों के पद भरने के लिए हो रही शारीरिक दक्षता परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों की सेवाएं ली जा रही हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी के चोटिल होने पर फर्स्‍ट एड का भी पूरा प्रबंध किया गया है।

chat bot
आपका साथी