डीएलएड री-अपीयर रिजल्‍ट घोषित, 13 दिसंबर तक कर सकेंगे पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन

HPBOSE Re Appear Exam Result डीएलएड भाग-एक व भाग-दो री अपीयर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्‍यर्थी बोर्ड वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन के 500 रुपये व पुनर्निरीक्षण के 400 रुपये प्रति विषय के हिसाब से 13 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 10:36 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 10:36 AM (IST)
डीएलएड री-अपीयर रिजल्‍ट घोषित, 13 दिसंबर तक कर सकेंगे पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन
डीएलएड भाग-एक व भाग-दो री अपीयर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। HPBOSE Re Appear Exam Result, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अक्टूबर, 2021 में संचालित की गई डीएलएड भाग-एक व भाग-दो री अपीयर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। यदि अभ्‍यर्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्‍ट नहीं हैं तो वे बोर्ड वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन के 500 रुपये व पुनर्निरीक्षण के 400 रुपये प्रति विषय के हिसाब से 13 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा बोर्ड से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पुनर्मूल्यांकन के आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में 20 फीसद अंक होना अनिवार्य है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाक्‍टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्याकन व पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक अभ्यर्थी केवल आनलाइन माध्यम से संबंधित शिक्षण संस्थान के माध्यम से बोर्ड वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन के 500 रुपये व पुनर्निरीक्षण के 400 रुपये प्रति विषय के हिसाब से 13 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

इतने विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

डीएलएड पार्ट-1, री-अपीयर बैच 2019-21 के 343 अभ्यर्थी परीक्षा में अपीयर हुए थे। इनमें से 258 अभ्यर्थी पास हुए हैं। उत्तीर्ण प्रतिशतता 75.22 है। डीएलएड-पार्ट-2, री-अपीयर बैच 2018-20 बैच के 75 अभ्यर्थी परीक्षा में अपीयर हुए थे। इनमें से 36 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया है तथा 21 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर रहा है। इसके अलावा 2 अभ्यर्थी फेल घोषित हुए हैं। पास प्रतिशतता 48 है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी