हिमाचल व बड़ौदा के बीच मैच डॉ

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल-बड़ौदा के बीच रणजी मैच के चौथे दिन बुधवार को एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:18 AM (IST)
हिमाचल व बड़ौदा के बीच मैच डॉ
हिमाचल व बड़ौदा के बीच मैच डॉ

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश व बड़ौदा के बीच रणजी मैच के चौथे दिन बुधवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। दोपहर दो बजे रेफरी सुनील चतुर्वेदी ने मैदान गीला होने पर मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया।

रविवार को एलीट ग्रुप में शुरू हुए मैच के पहले दो दिन ही खेल हो पाया था। दूसरे दिन तक हिमाचल ने पांच बल्लेबाजों के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 496 रन बनाए थे। जवाब में बड़ौदा टीम की शुरुआत खराब रही थी और कप्तान केदार देवधर चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन मध्य क्रम के विष्णु सोलंकी ने युसुफ पठान के साथ मिलकर स्कोर को 150 तक पहुंचाया। तीसरे दिन लगातार बारिश जारी रहने से मंगलवार को एक गेंद का भी खेल नहीं हो पाया।

chat bot
आपका साथी