बिना खेल मैदान कैसे होगा प्रतिभा का निखार

सुरेश कौशल योल ग्रामीण स्तर पर युवाओं की खेल में रुचि बनाए रखने के लिए सरकार कई योजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 02:59 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 02:59 AM (IST)
बिना खेल मैदान कैसे होगा प्रतिभा का निखार
बिना खेल मैदान कैसे होगा प्रतिभा का निखार

सुरेश कौशल, योल

ग्रामीण स्तर पर युवाओं की खेल में रुचि बनाए रखने के लिए सरकार कई योजनाएं ला रही है। लेकिन अब भी कुछ गांव ऐसे हैं जहां जमीन तो है, लेकिन खेल मैदान न होने से युवाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ हाल है नगरोटा बगवां ब्लाक की धलूं पंचायत का।

यहां आज भी युवा खिलाड़ी बिना खेल के मैदान ही प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इस संबंध में पंचायत ने स्थानीय विधायक और खेल मंत्री को अवगत कराया है, लेकिन आज तक कोई सकारात्मक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। हालांकि पंचायत के पास खाली जमीन भी उपलब्ध है।

.....................

युवा वर्ग के लिए गांव में एक खेल मैदान होना जरूरी है। हमारे गांव में अब भी युवा पीढ़ी पुराने ढर्रे पर ही बिना मैदान के उबड़ खाबड़ जमीन पर प्रतिभा निखारने के लिए मजबूर है।

-साहिल

............

गांव में खेल के मैदान की जरूरत है। इस संबंध में कई बार स्थानीय विधायक के समक्ष भी मांग रखी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

-आशा देवी, प्रधान धलूं पंचायत।

.......................

युवा क्लब कई बार अपने स्तर पर दरुह खड्ड किनारे खाली जमीन पर मैदान को थोड़ा बहुत संवार कर खेलने योग्य बनाता तो है, लेकिन जमीन उबड़-खाबड़ है। इसे समतल करने के लिए सरकारी सहायता जरूरी है।

-नवीन

...............

इस संबंध में पंचायत का प्रस्ताव मिला है। खेल मंत्री को खेल मैदान बनाने के लिए लिखा है।

-अरुण मेहरा, विधायक नगरोटा बगवां।

chat bot
आपका साथी