होम क्‍वारंटाइन दंपती कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के बाद बद्दी से पहुंच गया बिलासपुर, रिपोर्ट आई पॉजिट‍िव

Himachal Coronavirus News प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ होम क्वारंटाइन किया गया परिवार कोरोना टेस्‍ट करवाने के बाद बिलासपुर चला गया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 04:51 PM (IST)
होम क्‍वारंटाइन दंपती कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के बाद बद्दी से पहुंच गया बिलासपुर, रिपोर्ट आई पॉजिट‍िव
होम क्‍वारंटाइन दंपती कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के बाद बद्दी से पहुंच गया बिलासपुर, रिपोर्ट आई पॉजिट‍िव

बद्दी, जेएनएन। प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ होम क्वारंटाइन किया गया परिवार कोरोना टेस्‍ट करवाने के बाद बिलासपुर चला गया। यह परिवार कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया था, जिस कारण इन्‍हें घर पर ही रहने की सलाह दी गई थी। कुछ दिनों बाद जिला प्रशासन की टीम ने इस दंपत्ती का कोरोना टेस्ट करवाया और उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दी। दंपत्ती ने कोरोना टेस्ट करवाने के बाद होम क्वारंटाइन नियम का उल्‍लंघन करते हुए बिना प्रशासन को जानकारी दिए बिलासपुर के लिए निकल गए। इसके बाद दंपती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिट‍िव निकली, लेकिन तब तक दोनों बिलासपुर पहुंच चुके थे। इससे बिलासुपर व नालागढ़ दोनों क्षेत्रों में अफरा तफरी मच गई।

होम क्‍वारंटाइन नियमों का उल्‍लंघन करने पर नालागढ़ पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले की जानकारी फौरन बिलासपुर प्रशासन की दी गई और उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है।

एसपी बददी रोहित मालपानी ने बताया नालागढ़ में होम क्वारंटाइन के उल्लघंन पर पत‍ि-पत्‍नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नालागढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 जुलाई को कोरोना सैंपलिंग के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की हिदायत दी गई थी। बावजूद इसके वह दोनों अगले दिन जिला बिलासपुर के गांव बेरी लिए रवाना हो गए। दो अगस्त को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिस पर पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और डीएम एक्ट की धारा तीन के तहत एफआईआर दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी