Manimahesh Yatra: जन्‍माष्‍टमी पर्व पर डल झील मणिमहेश में आज से लगेगी आस्था की डुबकी

Manimahesh Yatra 2021 13500 फीट की ऊंचाई पर स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल डल झील मणिमहेश में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रविवार देर रात से आस्था की डुबकी लगेगी। पंडित विपन शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त 29 अगस्त को रात 1124 बजे शुरू होगा

By Edited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 04:24 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 08:49 AM (IST)
Manimahesh Yatra: जन्‍माष्‍टमी पर्व पर डल झील मणिमहेश में आज से लगेगी आस्था की डुबकी
प्रसिद्ध तीर्थस्थल डल झील मणिमहेश में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रविवार देर रात से आस्था की डुबकी लगेगी।

चंबा, संवाद सहयोगी। Manimahesh Yatra, समुद्र तल से करीब 13,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल डल झील मणिमहेश में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रविवार देर रात से आस्था की डुबकी लगेगी। पंडित विपन शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त 29 अगस्त को रात 11:24 बजे शुरू होगा जो 31 अगस्त को रात 1:59 मिनट पर संपन्न होगा। इस बार जन्माष्टमी के छोटे शाही स्नान का मुहूर्त काफी लंबा है। वैश्विक कोरोना महामारी के कारण इस बार भी धार्मिक रस्मों तक सीमित यात्रा की वजह से गिने-चुने लोग ही डल झील में आस्था की डुबकी लगा पाएंगे। जन्माष्टमी के छोटे शाही स्नान के लिए चौरासी मंदिर से शिव गूर भी मणिमहेश के लिए रवाना हो गए हैं।

यात्रा के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों के अलावा पर्वतारोहण दल की रेस्क्यू टीमें विभिन्न स्थानों के लिए रवाना हो गई हैं। भरमौर के अलावा धनछो व डल झील में ये टीमें तैनात रहेंगी। लंगेरा, तुन्नुहटी, प्राघला, लाहडू व तैयारी में पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को वहीं से लौटा दिया जाएगा। एक छड़ी में सिर्फ 25 श्रद्धालुओं को ही यात्रा पर जाने की अनुमति है। इन श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने की अनुमति स्थानीय प्रशासन देगा।

स्थानीय लोगों को मिले मणिमहेश यात्रा पर जाने की अनुमति

विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों ने प्रशासन व सरकार से स्थानीय लोगों को मणिमहेश यात्रा पर जाने की अनुमति देने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष केशव ने आरोप लगाया कि सरकार रैलियां व समारोह कर रही है, ऐसे में क्या वहां भीड़ एकत्रित होने पर कोरोना नहीं फैलता है? क्या पवित्र यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से ही कोरोना फैलने का भय है।

उपलब्ध करवाई जरूरी दवाइयां

जन्माष्टमी के शाही स्नान के दौरान मेडिकल व पर्वतारोहण दल की रेस्क्यू टीमें भी तैनात रहेंगी। ये टीमें जरूरी दवाइयां व आक्सीजन सिलेंडर के साथ रवाना हो गई हैं। जरूरी दवाइयों की खेप बीएमओ भरमौर को पहले ही उपलब्ध करवा दी गई है। जालम भारद्वाज, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, चंबा

वैक्सीन की दोनों डोज या कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

वैश्विक कोरोना महामारी के कारण इस बार भी मणिमहेश यात्रा धार्मिक रस्मों तक ही सीमित होगी। यात्रा पर जाने वाले शिव गूर व अन्य श्रद्धालुओं ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हों या फिर उनके पास 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है। बाहरी श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं है। डीसी राणा, उपायुक्त, चंबा

chat bot
आपका साथी