हिंदू जागरण मंच ने कमलेश तिवारी की हत्‍या पर जताया शोक, प्रांत कार्यकारिणी का विस्‍तार भी किया

हिंदू जागरण मंच ने उत्तर प्रदेश के हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या पर शोक प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 02:27 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 02:27 PM (IST)
हिंदू जागरण मंच ने कमलेश तिवारी की हत्‍या पर जताया शोक, प्रांत कार्यकारिणी का विस्‍तार भी किया
हिंदू जागरण मंच ने कमलेश तिवारी की हत्‍या पर जताया शोक, प्रांत कार्यकारिणी का विस्‍तार भी किया

मंडी, जेएनएन। हिंदू जागरण मंच हिमाचल प्रांत का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग निमंत्रण परिसर बद्दी में संपन्न हुआ, इसमें हिंदू जागरण मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलेश सिंह मौजूद रहे। दो दिन चले इस अभ्यास वर्ग में देश की आंतरिक सुरक्षा, गोरक्षा, लव जिहाद और युवाओं में बढ़ती नशाखोरी जैसे गंभीर विषयों पर चिंतन किया गया। साथ ही इन विषयों पर रोडमैप तैयार किया गया। उत्तर प्रदेश के हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या पर शोक प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

मंच के प्रांत अध्यक्ष रिटायर्ड आइजी केसी सडयाल ने प्रांत कार्यकारिणी के विस्तार की घोषणा की। आशु मंडयाल और नवनीत गोदियाल को युवा आयाम के प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा दिया गया। वहीं मुनीष गौतम को ऊना जिला प्रचार प्रमुख एवं सुनील को सोलन विभाग प्रचार प्रमुख की जिम्मेवारी दी गई। सुंदरनगर से संबंध रखने वाले युवा समाजसेवी नेता प्रवीण ठाकुर को हिंदू जागरण मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख का दायित्व सौंपा गया।

इस मौके पर चार पूर्णकालिक कार्यकर्ता हिमाचल में संगठन विस्तार के लिए भेजे गए, जिनमें करनैल सिंह, शाश्वत, मोहन लाल व कृष्ण कुमार शामिल हैं। अभ्यास वर्ग में मंच के प्रांत सन्तन मंत्री विवेक मोदगिल, प्रदेश कोषाध्यक्ष देवपाल खाची, कमल गौतम, वीरांगना वाहिनी की प्रांतीय अध्यक्ष उषा धीमान, प्रांत महामंत्री भीम सिंह, शांति स्वरूप गौतम, प्रांत विधि प्रमुख नरेंद्र गुलेरिया, विक्रम और शिमला विभाग अध्यक्ष मोहित सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी