विश्‍व हिंदू परिषद् ज्वालामुखी ने नई कार्यकारिणी चुनी, हिमांशु भूषण दत्त को बनाया अध्‍यक्ष

संगठनात्मक जिला देहरा के ज्वालामुखी नगर इकाई की विश्व हिंदू परिषद कार्यकारिणी गठन की बैठक विश्व हिंदू परिषद के जिला देहरा कार्य अध्यक्ष प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में हुई। ज्वालामुखी नगर इकाई का विस्तार करते हुए सामाजिक हित के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए।

By Richa RanaEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 12:22 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 12:22 PM (IST)
विश्‍व हिंदू परिषद् ज्वालामुखी ने नई कार्यकारिणी चुनी, हिमांशु भूषण दत्त को बनाया अध्‍यक्ष
विश्‍व हिंदू परिषद् ज्वालामुखी ने बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी चुनी है।

ज्वालामुखी, संवाद सहयोगी। संगठनात्मक जिला देहरा के ज्वालामुखी नगर इकाई की विश्व हिंदू परिषद कार्यकारिणी गठन की बैठक विश्व हिंदू परिषद के जिला देहरा कार्य अध्यक्ष प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में हुई। ज्वालामुखी नगर इकाई का विस्तार करते हुए सामाजिक हित के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक को संबोधित करते हुए कार्य अध्यक्ष प्रशांत शर्मा व ज्वालामुखी नगर इकाई नव नियुक्त अध्यक्ष हिमांशु भूषण दत्त ने कहा कि हिंदू को अब संगठित करना व हमारे समाज में जात पात के भेदभाव को खत्म करना लक्ष्य रहेगा। संगठन का लक्ष्य है कि हमारे समाज में कोई भी एक दूसरे से भेदभाव न करें। समाज में सब मिलकर रहें। धर्म, जाति, रंग के आधार पर एक दूसरे से भेदभाव न करें। देवभूमि में सभी हिंदू भाइयों को संगठित करना और धर्मान्तरण को रोकना मुख्य उद्देश्य रहेंगे।

हिमाचल में निष्ठा कार्यक्रम से बदलेगा पढ़ाई का तरीका, टीजीटी को मिलेगा प्रशिक्षण, पढ़ें खबर

जल्द ही नई रणनीति बनाकर आगामी गतिविधियों को शुरू किया जाएगा। सनातन धर्म पर चली लंबी चर्चा के बाद नये युवाओं को दायित्व भी दिया गया। ज्वालामुखी नगर इकाई में हिमांशु भूषण दत्त अध्यक्ष नियुक्त हुए। वहीं विनय शर्मा उपाध्यक्ष, मंत्री रोहित राणा, सहमंत्री सुनील शर्मा, अजय चौहान, बजरंग दल सयोंजक शुभम कपूर, मोहन, धर्मप्रचार प्रमुख सौरभ शर्मा, प्रचार प्रसार प्रमुख विभू शर्मा, सतीश शर्मा, सत्संग प्रमुख विपिन, संपर्क प्रमुख सतीश शर्मा, गौ संवर्धन दीपक, दुर्गा वाहिनी भावना शर्मा, अखाड़ा प्रमुख दिनेश व सुरक्षा प्रमुख गोपाल कपूर व तिलकराज शर्मा को बनाया गया।

ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक शुरू, स्‍कूल खोलने सहित 25 एजेंडा पर होगी चर्चा

chat bot
आपका साथी