Himani Chamunda Temple: आदि हिमानी चामुंडा मंदिर में अब प्‍यासे नहीं रहेंगे श्रद्धालु, 24 घंटे मिलेगा पानी

Himani Chamunda Temple मां आदि हिमानी चामुंडा के दरबार में अब श्रद्धालुओं को प्यासा नहीं रहना पड़ेगा। यहां पर पानी पहुंचा दिया गया है। बड़ी बात यह है कि अब यहां 24 घंटे पानी श्रद्धालुओं को मिलेगा। आदि हिमानी चामुंडा में जलस्रोत सूख गए थे

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:02 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:02 AM (IST)
Himani Chamunda Temple: आदि हिमानी चामुंडा मंदिर में अब प्‍यासे नहीं रहेंगे श्रद्धालु, 24 घंटे मिलेगा पानी
मां आदि हिमानी चामुंडा के दरबार में अब श्रद्धालुओं को प्यासा नहीं रहना पड़ेगा।

योल, संवाद सहयोगी। Himani Chamunda Temple, मां आदि हिमानी चामुंडा के दरबार में अब श्रद्धालुओं को प्यासा नहीं रहना पड़ेगा। यहां पर पानी पहुंचा दिया गया है। बड़ी बात यह है कि अब यहां 24 घंटे पानी श्रद्धालुओं को मिलेगा। आदि हिमानी चामुंडा में जलस्रोत सूख गए थे और श्रद्धालुओं को दुर्गम चढ़ाई चढ़कर हिमानी चामुंडा में पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था। हालांकि पिछले वर्ष ठेकेदार ने पानी की पाइप डाली थी, लेकिन शरारती तत्वों ने उसे उखाड़ दिया था। अब फिर से ठेकेदार पंकज जम्‍वाल ने करीब छह किलोमीटर दूर तालंग जोत से हिमानी चामुंडा मंदिर तक पाइप लाइन बिछाकर पानी पहुंचा दिया है। अब श्रद्धालुओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

बताया जा रहा है कि जलशक्ति विभाग की ओर से करीब 32 लाख रुपये का बजट जारी कर पानी पहुंचाने की जिम्‍मेवारी दी गई थी। ठेकेदार पंकज जम्‍वाल के मुताबिक पानी हिमानी चामुंडा तक पहुंचा दिया गया है। स्थानीय पुजारी मंदो राम ने मंदिर आयुक्त से मांग की है कि पाइप की देखरेख के लिए एक कर्मचारी की तैनाती यहां पर की जाए, ताकि कोई शरारती तत्व पाइप को नुकसान न पहुंचा सके।

chat bot
आपका साथी