सीएम ऑफ‍िस तक पहुंचा महिला पुलिस कर्मी के उत्‍पीड़न का मामला, एएसपी रैंक के अधिकारी पर आरोप

Himachal Police Lady Constable Harassment हिमाचल पुलिस की एक हेड कांस्टेबल के साथ पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी द्वारा किए कथित उत्पीडऩ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब अखिल भारतीय पुलिस कल्याण महासंघ पीडि़ता के पक्ष में उतर गया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:55 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:55 AM (IST)
सीएम ऑफ‍िस तक पहुंचा महिला पुलिस कर्मी के उत्‍पीड़न का मामला, एएसपी रैंक के अधिकारी पर आरोप
हेड कांस्टेबल के साथ एएसपी रैंक के अधिकारी द्वारा किए कथित उत्पीडऩ के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Police Lady Constable Harassment, हिमाचल पुलिस की एक हेड कांस्टेबल के साथ पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी द्वारा किए कथित उत्पीडऩ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब अखिल भारतीय पुलिस कल्याण महासंघ पीडि़ता के पक्ष में उतर गया है। महासंघ ने मामले का कड़ा संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महासचिव रमेश चौहान ने कहा कि संगठन इस मामले को मुख्यमंत्री व गृह सचिव के साथ प्रमुखता से उठाएगा। इस संबंध में इन्हें पत्र लिखा जाएगा। इसमें आरोपित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी मामला दबाने के प्रयासों में लगे हुए हैं, अगर मामला दबाया तो महासंघ इनके खिलाफ कोर्ट जाएगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का होगा ऑडिट, कारण और लापरवाही का पता लगाया जाएगा

ऐसे अफसरों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। रमेश चौहान ने कहा कि महिला पुलिस कर्मी महिला थाने में ही सुरक्षित नहीं है। उन्हें अधिकारी उत्पीडि़त कर रहे हैं। ऐसे अफसर पुलिस विभाग की छवि भी खराब कर रहे हैं। विभाग में कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जिन पर महिलाओं से छेड़छाड़, अश्लील हरकतें करने के गंभीर आरोप हैं।

यह भी पढ़ें: बद्दी में पैनेशिया बायोटेक कंपनी शुरू करेगी कोवैक्सीन का उत्पादन, बीते वर्ष अमेरिका को भेजी थी यहां से मदद

समयबद्व तरीके से पूरी हो जांच

महासचिव ने सरकार से आग्रह किया कि वह ऐसे संवेदनशील मामलों की विभागीय जांच समयबद्व तरीके से पूरी करवाएं। जांच लंबी न चलें, इसका लाभ आरोपित पक्ष उठाता है।

यह भी पढ़ें: Himachal Coronavirus Cases Update: 40 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस, कांगड़ा में मौत का आंकड़ा 600 पार

संगीन अपराधों की कैसे करते होंगे जांच

महासचिव ने सवाल उठाया आरोपित अधिकारी समाज में घटित संगीन अपराधों की कैसे जांच करते होंगे, क्योंकि खुद संवदेनशील नहीं है। उन्होंने आरोपित पुलिस अधिकारी को संवदेनशील पद पर तैनात न करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश में अभी राहत नहीं देगा मौसम, फ‍िर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्‍कार के लिए सरकार ने बनाए नोडल अधिकारी, विधायकों को भी दिए निर्देश

chat bot
आपका साथी