Himachal Weather Update: बारिश और बर्फबारी से मौसम सुहावना, तापमान में आठ डिग्री तक गिरावट

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार सुहावना बना हुआ है। बारिश व ओलावृष्टि सहित पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने से मौसम ठंडक वाला हो गया है। वीरवार को तेज हवाओं के साथ आसमानी बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:31 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:31 AM (IST)
Himachal Weather Update: बारिश और बर्फबारी से मौसम सुहावना, तापमान में आठ डिग्री तक गिरावट
हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार सुहावना बना हुआ है।

धर्मशाला/शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Weather Update, हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार सुहावना बना हुआ है। बारिश व ओलावृष्टि सहित पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने से मौसम ठंडक वाला हो गया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि वीरवार को तेज हवाओं के साथ आसमानी बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को चार जिलों में मौसम खराब रहेगा। उसके बाद अगले दो दिन तक मौसम साफ रहेगा।

बुधवार को भारी बारिश व ओलावृष्टि से नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा है। कुल्लू की सैंज घाटी, आनी, मंडी के सराज में ओलावृष्टि से सेब, खुमानी, प्लम, नाशपाती व मटर की फसल को क्षति पहुंची है। बारिश से गेहूं, जौ, मटर, धनिया को भी नुकसान हुआ है। बल्ह घाटी व पच्छाद की मानगढ़ पंचायत के 12 गांवों में ओलावृष्टि से टमाटर व शिमला मिर्च की फसलों को नुकसान पहुंचा है।

मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सात मील के पास भूस्खलन हुआ। इससे मार्ग करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। धर्मशाला में सर्वाधिक 65 मिलीमीटर बारिश हुई है। शिमला जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई। अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में आठ डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई।

कुल्लू जिले के मलाणा में 55.5 मिमी, मंडी में 26.1, कांगड़ा व पालमपुर में 20-20 मिमी, सुंदरनगर में 10.3 मिमी और शिमला जिला के तहत आने वाले राजधानी क्षेत्र में तीन मिमी, बागी में 18.5, सैंज में 15.0, रोहड़ू में 13.0, नारकंडा में 12.5, कुमारसैन में 10 मिमी, कोटखाई में 7.5 मिमी बारिश हुई। वीरवार को ऊना, सुंदरनगर, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।

प्रदेश में तापमान की स्थिति शहर, न्यूनतम, अधिकतम शिमला, 14.1, 22.6 सुंदरनगर, 15.2, 30.4 भुंतर, 12.6, 26.5 कल्पा, 7.0, 18.8 धर्मशाला, 14.0, 25.6 ऊना, 19.6, 33.0 नाहन, 18.5, 26.5 केलंग, 4.4, 16.6 पालमपुर, 15.5, 25.3 सोलन, 14.0, 29.3 मनाली, 10.2, 21.8 कांगड़ा, 17.3, 31.8 मंडी, 15.0, 31.1 बिलासपुर, 16.6, 33.4 हमीरपुर, 17.0, 32.6 चंबा, 14.0, 28.9 डलहौजी, 13.1, 18.2 कुफरी, 11.9, 15.6

chat bot
आपका साथी