Himachal Weather Update: तपने लगे पहाड़, गर्मी से राहत के लिए अभी करना होगा इंतजार, कब बरसेंगे मेघ जानिए

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में अभी तीन दिन और तपती गर्मी झेलनी पड़ेगी। ऊना ही नहीं पर्यटन नगरी धर्मशाला का पारा भी चढ़ गया है। धर्मशाला में जहां पर तापमान अकसर कम रहता है लेकिन इन दिनों धर्मशाला का तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 10:29 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 03:15 PM (IST)
Himachal Weather Update: तपने लगे पहाड़, गर्मी से राहत के लिए अभी करना होगा इंतजार, कब बरसेंगे मेघ जानिए
हिमाचल प्रदेश में अभी तीन दिन और तपती गर्मी झेलनी पड़ेगी।

धर्मशाला, नीरज व्यास। Himachal Weather Update, हिमाचल प्रदेश में अभी तीन दिन और तपती गर्मी झेलनी पड़ेगी। ऊना ही नहीं पर्यटन नगरी धर्मशाला का पारा भी चढ़ गया है। धर्मशाला में जहां पर तापमान अकसर कम रहता है, लेकिन इन दिनों धर्मशाला का तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। धर्मशाला सहित जिला कांगड़ा के निचले इलाकों में खूब गर्मी पड़ रही है। गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं है। ज्यादा गर्मी के कारण लोगों को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। कई स्थानों पर लोगों को पेयजल समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है। अभी दो से तीन दिन तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

मौसम विभाग की एडवाइजरी के मुताबिक दो तीन दिन के बाद बारिश होगी। बारिश के बाद ही तापमान में कुछ कमी आए,गी तब तक लोगों को गर्मी से बेहाल होना पड़ेगा। 11 जून से प्रदेश में प्री मानसून पहुंचने के आसार हैं। इसी दिन से पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा, ऐसे में बारिश की संभावना बन रही है व गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद है।

पहले गर्मियों के दिनों में लोगों का जमाबड़ा, मैक्लोडगंज व अन्य पहाड़ों से सटे क्षेत्रों में लगता था, ज्यादातर लोग नदी नालों में दिखते थे। लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल व बंदिशों के कारण पहले जैसी बात नहीं है। लोगों को अपने घरों में रहकर ही वक्त बीताना पड़ रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों की टोलियां पहाड़ों को अपने कदमों से जरूर नाप रही हैं, जबकि इसकी इजाजत पुलिस व कोविड-19 कर्फ्यू के तहत नहीं है।

गर्मियों में पर्यटन सीजन पीक पर रहता था और होटलों में एडवांस बुकिंग चलती थी। सभी होटल फुल पैक रहते थे, लेकिन इस बार फिर से कोरोना की मार पड़ी है। बिना कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट के पर्यटकों को नहीं ठहराया जा रहा है, होटल खाली चल रहे हैं।

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने बताया कि जिला कांगड़ा के होटलों को पर्यटकों के लिए बंद रखा है। कुछेक रेस्तरां खुले हैं, जो केवल लोगों को खाना पैक करके दे रहे हैं। इस समय होटल पूरी तरह से खाली हैं।

बीबीएन में सूर्यदेव प्रचंड, तापमान  40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

सोलन। जिलेभर में बीते दो दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। सोमवार को जिला के बीबीएन क्षेत्र का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है, जो  कि सामान्य से पांच सात डिग्री सेल्सियस अधिक है। सोलन का अधिकतम तापमान भी 31 डिग्री सेेल्सियस तक पहुंच गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान बढऩे के बाद लोगों ने पंखे चलाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि बीते सप्ताह रूक-रूक कर बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी।  मई में भी काफी अधिक  बारिश हुई है। इस वजह से तापमान काफी कम रहा। कृषि सलाह सेवा ईकाई नौणी विवि के विभागाध्यक्ष एसके भारद्वाज का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा व कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी