Himachal Weather Update: मौसम ने फ‍िर बदली करवट, दो दिन और बारिश व बर्फबारी की संभावना

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में आज फ‍िर से मौसम ने करवट बदल ली है। सुबह से आसमां में घने बादल छाए हुए हैं। प्रदेश में एक दिन मंगलवार को मौसम साफ रहने के बाद बुधवार व वीरवार को अधिकांश हिस्सों में बारिश व हिमपात की संभावना जताई गई है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:55 AM (IST)
Himachal Weather Update: मौसम ने फ‍िर बदली करवट, दो दिन और बारिश व बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश में आज फ‍िर से मौसम ने करवट बदल ली है।

शिमला, धर्मशाला, जागरण टीम। Himachal Weather Update, हिमाचल प्रदेश में आज फ‍िर से मौसम ने करवट बदल ली है। सुबह से आसमां में घने बादल छाए हुए हैं। प्रदेश में एक दिन मंगलवार को मौसम साफ रहने के बाद बुधवार व वीरवार को अधिकांश हिस्सों में बारिश व हिमपात की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को और कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। सोमवार को हिमपात व बारिश होने से प्रदेश में शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि आठ व नौ दिसंबर को बारिश व हिमपात हो सकता है।

उधर, मनाली प्रशासन से सैलानियों के लिए अटल टनल रोहतांग बहाल कर दी, जबकि लाहुल स्पीति प्रशासन ने भी पर्यटकों को लाहुल की ओर अटल टनल के नार्थ पोर्टल व सिस्सु तक आने की अनुमति दे दी। बीआरओ ने सोमवार को ही मनाली-केलंग मार्ग बहाल कर दिया था। हालांकि आज पर्यटकों को मौसम को देखते हुए ही सफर की अनुमति दी जाएगी। यदि मौसम खराब हो जाता है तो पर्यटकों को अलट टनल से लाहुल की ओर से जाने से रोका जा सकता है।

कहां कितना तापमान रहा (डिग्री सेल्सियस) स्थान, न्यूनतम, अधिकतम शिमला, 3.9, 15.6 सुंदरनगर, 3.6, 23.2 भुंतर, 2.8, 14.2 कल्पा, - 4, 7.3 धर्मशाला, 7.2, 16.4 ऊना, 7.2, 25.3 नाहन, 11.6, 20.6 केलंग, -9.4, 2.8 पालमपुर, 4.2, 18.1 सोलन, 2.6, 20.0 मनाली, -0.4, 10.2

chat bot
आपका साथी